scorecardresearch
 

'रिटायरमेंट के बाद माधबी बुच को नहीं दी गई सैलरी', विवाद पर आया ICICI बैंक का बयान

कांग्रेस ने SEBI की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर आईसीआईसीआई बैंक से रिटायरमेंट के बाद भी सैलरी हासिल करने का आरोप लगाया था. बैंक ने अब इन आरोपों को निराधार बताते हुए कड़ा खंडन किया है और उचित कानूनी कदम उठाने की बात कही है. कांग्रेस पार्टी ने हालांकि, 2017 से मिलने वाली रकम का ब्यौरा भी पेश किया था.

Advertisement
X
माधबी पुरी बुच  (File photo)
माधबी पुरी बुच (File photo)

आईसीआईसीआई बैंक ने सेबी प्रमुख पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का खंडन किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सेबी की सदस्य रहते माधबी बुच ने बैंक की तरफ से रेगुलर इनकम के तौर पर 16.8 करोड़ रुपये हासिल किए. बैंक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही थी, बल्कि रिटायरमेंट बेनिफिट दिए जा रहे थे.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बुच ने 2017 से 2024 के बीच आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, ईएसओपी से 16.80 करोड़ रुपये हासिल किए थे. कांग्रेस का दावा था कि बुच ने सेबी चीफ रहते इतनी सैलरी नहीं पाई, जितनी कि उन्हें प्राइवेट बैंक से मिल रहे थे.

यह भी पढ़ें: 'एक साथ तीन जगह से सैलरी ले रही थीं माधबी पुरी बुच, ICICI दे जवाब', SEBI चीफ पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

रिटायरमेंट के बाद सैलरी नहीं, रिटायरमेंट बेनिफिट मिला!

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में स्पष्ट किया कि बुच को उनकी रिटायरमेंट के बाद बैंक या उसकी समूह कंपनियों द्वारा कोई सैलरी नहीं दिया गया है या कोई ईएसओपी भी नहीं दिया गया है, सिवाय उनके रिटायरमेंट बेनिफिट्स के.

बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "यह ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने 31 अक्टूबर, 2013 से रिटायरमेंट का विकल्प चुना था. आईसीआईसीआई समूह में अपने रोजगार के दौरान, उन्हें लागू नीतियों के मुताबिक, सैलरी, रिटायरमेंट बेनिफिट्स, बोनस और ईएसओपी के रूप में मुआवजा मिला.

Advertisement

सेबी की सैलरी से ज्यादा बैंक से हासिल करने का दावा

आरोपों के मुताबिक चीफ बुच ने 2017-2024 के बीच सेबी से मिलने वाली 3.3 करोड़ रुपये सैलरी से पांच गुना से भी ज्यादा रेगुलर इनकम प्राइवेट बैंक से हासिल किए. सेबी प्रमुख हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से विपक्षी दलों के निशाने पर हैं, जिसमें अडानी ग्रुप में निवेश के दावे किए गए थे.

यह भी पढ़ें: SEBI चीफ माधबी पुरी बुच फिर मुश्किल में, हिंडनबर्ग के बाद अब ये नई रिपोर्ट...

अडानी मामले की जांच की जिम्मेदारी, लेकिन खुद घिरीं बुच

मामले ने इसलिए तुल पकड़ा क्योंकि, माधबी बुच उसी रेगुलेटर बॉडी की अगुवाई कर रही हैं, जिनपर अडानी मामले की जांच की जिम्मेदारी है. मामले के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने अलग कमेटी बनाकर अडानी मामले की जांच की मांग की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement