scorecardresearch
 

इस रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस में डबल होगी कोच की संख्या, ट्रेनों की स्पीड भी हो जाएगी तेज

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की क्षमता बढ़ाने के लिए सिकंदराबाद-तिरुपति-सिकंदराबाद रूट पर ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला किया है. कोच बढ़ाने के साथ ही, रेलवे ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने के लिए भी काम किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस रूट की वंदे भारत ट्रेन में कितने कोच की संख्या बढ़ेगी.

Advertisement
X
Vande Bharat Express Train
Vande Bharat Express Train

भारतीय रेलवे लगातार देश में वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ा रहा है. इसी के साथ, रेलवे वंदे भारत ट्रेनों को और बेहतर सुविधा के लिए भी तैयार कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने सिकंदराबाद - तिरुपति - सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन की यात्री क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है. अभी तक इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन 8 कोच के साथ 530 यात्रियों की क्षमता से चलती थी. अब 17 मई से कोचों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी. इसी के साथ यात्रियों की क्षमता बढ़कर 1,128 हो जाएगी. इसी के साथ, वंदे भारत ट्रेन की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी. 

Advertisement

सिकंदराबाद - तिरुपति - सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन से दोनों दिशाओं में यात्रा के समय में भी 15 मिनट की कमी आएगी.  पहले इस ट्रेन को ट्रेन सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए 8 घंटे 30 मिनट लगते थे. अब ये समय घटकर 8 घंटे 15 मिनट हो जाएगा. बता दें, पीएम मोदी ने इस ट्रेन को 08 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी. 

गाड़ी संख्या 20701/20702 सिकंदराबाद - तिरुपति - सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 8 कोच के साथ हुई थी. इसमें 1 एग्जीक्यूटिव क्लास और सात चेयर कार कोच शामिल थे. नियमित सेवाओं के तौर पर शुरुआत होने के बाद से ही ट्रेन का परिचालन पूरी यात्री क्षमता के साथ होता रहा है. इसकी पैट्रोनेज (patronage) दर नियमित तौर पर 100% से ज्यादा रही है.

पैट्रोनेज या राइडरशिप का आम भाषा में मतलब यह है कि इस ट्रांसपोर्ट सेवा को कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. यह किसी ट्रांसपोर्ट सेवा की कामयाबी का बेंचमार्क भी माना जाता है. बता दें कि ट्रेन संख्या 20701 सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए अप्रैल महीने में 131% जबकि मई 2023 में 135% पैट्रोनेज दर दर्ज की गई. वहीं, ट्रेन संख्या 20702 तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए यह दर अप्रैल में 136% जबकि मई 2023 में 138% रही.

Advertisement

वहीं, अगर यात्री संख्या की बात करें तो 15 मई तक 44,992 यात्रियों ने आने-जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं ली हैं. 21,798 यात्रियों ने सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए यात्रा की. वहीं, 23,194  यात्रियों ने तिरुपति से सिकंदराबाद की यात्रा की. इसी को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. 


 

Advertisement
Advertisement