मणिपुर के कई इलाकों में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मिलकर बड़ी सफलता हासिल की. भारतीय सेना और असम राइफल्स के स्पियर कॉर्प्स के सैनिकों ने मणिपुर पुलिस, CRPF, BSF और ITBP के सहयोग से काम करते हुए कई ऑपरेशन्स किए. इन ऑपरेशन्स में झिरीबाम, तेनगनूपाल, काकचिंग, उखरुल, इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों के पहाड़ी और घाटी वाले इलाकों में छानबीन की गई.
इन कार्रवाइयों के दौरान कुल 25 हथियार बरामद किए गए. बरामद सामग्री में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IEDs), ग्रेनेड, गोला बारूद और अन्य युद्ध सामग्री शामिल थी. साथ ही, कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने कई बंकरों को भी तोड़ दिया. झिरीबाम जिले के बीद्यानगर और न्यू अलिपुर गाँव के इलाकों में असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और CRPF ने तीन पंप एक्शन शॉटगन, एक डबल बैरल राइफल, गोला बारूद और अन्य सामग्रियां बरामद की.
तेनगनूपाल जिले के सेनम इलाके में भी जबरदस्त कार्रवाई हुई. वहाँ से 11 हथियार बरामद किए गए, जिनमें दो INSAS राइफल, दो कार्बाइन, दो पिस्तौल, एक राइफल, चार इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, 13 IEDs, ग्रेनेड और गोला बारूद शामिल थे. काकचिंग जिले के हैंगुल क्षेत्र में पांच हथियार बरामद किए गए. इन हथियारों में एक कार्बाइन, एक 0.22 राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल, एक संशोधित 0.303 राइफल और एक सिंगल बैरल बोल्ट राइफल शामिल हैं.
इंफाल ईस्ट जिले के मोइरांग काम्पू इलाके में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक पिस्तौल, गोला बारूद और अन्य सामग्री बरामद की. उखरुल जिले के थवाई कुकि/लिटन इलाके में भारतीय सेना, BSF और मणिपुर पुलिस ने चार हथियार बरामद किए. इनमें दो 81 मिमी मोर्टार, एक 51 मिमी मोर्टार, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, गोला बारूद और अन्य सामग्रियाँ शामिल थीं.
बरामद की गई सारी सामग्री मणिपुर पुलिस को जांच और आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है. सुरक्षा बलों की यह संयुक्त कार्रवाई मणिपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी निगरानी और कार्रवाई का उदाहरण है. इन सफल ऑपरेशन्स से यह साफ हो गया कि सुरक्षा बल मिलकर राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार मणिपुर में अपराध और आतंकवादी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इन संगठित प्रयासों से राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है, जिससे आम जनता को सुरक्षित महसूस हो रहा है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है.