फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार करके पाकिस्तान चली गई जो अंजू कल तक नरम दिख रही थी वो अब बदली-बदली दिख रही है, जो अंजू कह रही थी कि वो पाक में सेफ है और जल्द ही भारत लौटने वाली है. वही अंजू अब अपने पति को खरी खोटी सुना रही है. जो अंजू कुछ दिन पहले तक गुमराह लग रही थी और लग रहा था कि वो वापस भारत लौट आएगी वो अब अपने पति के साथ बातचीत में ऐसे तेवर दिखा रही है कि किसी को यकीन ना हो.
अलवर की एक कंपनी में काम कर रहे अंजू थॉमस के पति अरविंद के साथ अंजू की बात का ये ताजा वीडियो है जो हैरान करने वाला है. अंजू ने खुद अपने पति को फोन लगाया था, लेकिन इसके बाद उसने अपने पति को भला बुरा कहना शुरू कर दिया.
अंजू का कहना है कि वो अब भी भारत लौटना चाहती है, लेकिन पति से उसका शिकवा है. वो कह रही है कि भारत लौटूंगी तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए
बता दें कि अंजू के वीजा का वक्त 20 अगस्त तक का है. वो खैबर पख्तनूख्वा के नसरुल्लाह के साथ शादी भी कर चुकी है. उसकी शादी के दस्तावेज भी सामने आ चुके है. जबकि पहले वो लगातार कह रही थी कि नसरुल्लाह से शादी का उसका कोई इरादा नहीं है. लेकिन अब तस्वीरें और दस्तावेज अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. इससे पहले अंजू कह रही थी कि वो भारत लौट आएगी. उसकी पुरानी बात और नए तेवर में फर्क साफ देखा जा सकता है.
बदल गए अंजू के तेवर
हर रोज अंजू के बयान और तेवर बदल रहे हैं. अब अंजू पूरी तरह बदली दिख रही है. आजतक संवाददाता ललित यादव ने फोन पर अंजू से बात की तो वो अपने किए धरे का इल्जाम मीडिया पर लगाने लगी. अंजू मीडिया पर तोहमत लगाने लगी कि उसने उसे भारत लौटने लायक नहीं छोड़ा.
मीडिया को भी ताने मार रही अंजू
उसने कहा, मैं तो आप लोगों को देख रही हूं कि आप लोग क्या हलवा बना रहे हो, आप लोग मुझे आने लायक छोड़ रहे हो. जरा सोच के देखो, मुझे आने लायक छोड़ा है? मेरी कौन गारंटी लेगा. मुझे कोई वहां छोड़ देगा? ना मेरे रिश्तेदार एक्सेप्ट करेंगे, ना मेरे बच्चे तो मैं कहा जाऊंगी. मुझे आने लायक नहीं छोड़ा.'
आजतक के सवाल पर भड़की अंजू
जब आजतक ने सवाल किया कि क्या वो किसी दबाव में है तो अंजू धमकाने वाले अंदाज में आ गई. कहने लगी कि मैं यहीं पाकिस्तान से ही एक्शन ले सकती हूं. कोई दबाव नहीं है, मैं पूरी आजादी से रह रही हूं. पहले ये मीडिया का हडकंप बंद करिए. मैं इस पर एक्शन ले सकती हूं. मैं अभी भी इंडिया की हूं. मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं.
2020 में दोस्ती अब निकाह
गौरतलब है कि अंजू अब एक पहेली बन चुकी है. 2020 में उसकी नसरुल्लाह से दोस्ती हुई थी और दो साल पहले ही उसने पासपोर्ट बनवा लिया था. आरोप तो ये है कि उसने वीजा के लिए भी फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर किए. अब देखना ये है कि 20 अगस्त को जब अंजू के वीजा की मियाद खत्म होगी तब क्या होगा.
दबाव से किया इनकार
अंजू कह रही है कि वो पाकिस्तान में किसी दबाव में नहीं है. लेकिन तस्वीरें, रील और फोटो चीख चीखकर कह रहे हैं कि अंजू की कहानी का स्क्रिप्ट रायटर पाकिस्तान है. किसी पेशेवर एजेंसी से उसके वीडियो बनवाकर रिलीज किए जा रहे हैं. जल्दबाजी में उसकी शादी करवाई गई और उसके घर पर पाकिस्तानी पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहला बता रहा है कि हकीकत कुछ और है. अंजू थॉमर्स उर्फ फातिमा का कहना है कि वो इस वक्त पाकिस्तान में है और उस पर किसी तरह का दबाव नहीं है. वो खुद के इंडिपेंडेट होने का दावा कर रही है और कह रही है कि उसे अपने पाकिस्तान आने के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
क्या सीमा का बदला ले रहा PAK?
लेकिन क्या वाकई अंजू किसी दबाव में नहीं है. ऐसा लगता नहीं. खैबर पख्तुनख्वा के 29 साल के नसरुल्लाह के साथ शादी करने के बाद से उसके घर पर पाकिस्तानी पुलिस का पहरा है. पाकिस्तान में नसरुल्लाह के घर के चारों तरफ सिक्योरिटी मौजूद है. अंजू को शादी के लिए पाकिस्तान जाने का मकसद बताने के बाद भी आसानी से पाकिस्तानी वीजा मिलने के बाद से साफ है कि ये सारी कहानी पहले से लिखी किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा है. सारे तथ्य इस मामले को सीमा हैदर से भी जोड़ रहे हैं, जिसने भारत आकर पाकिस्तान के हालात के बारे में कई कड़वे से बयान कर दिए थे. सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान सीमा हैदर के जरिए उसकी जो किरकिरी हुई उसका बदला ले रहा है.
पाकिस्तान ने आईं कोर्ट रूम की तस्वीरें दिखाती हैं कि अंजू किसी दबाव में तो है. अदालत में उसे जिस तरीके से लाया गया और जिस तरीके से कड़ी सुरक्षा और हड़बड़ी में उसे ले जाया गया उससे साफ लगता है कि वो दबाव में है. वरना पाकिस्तान में अंजू को क्या खतरा हो सकता है. उसके इर्द गिर्द सुरक्षा घेरा क्यों है.
अंजू को लेकर कई सवाल
अंजू को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या पाकिस्तान में अंजू पर दबाव है? क्या वो पाक के प्रोपेगैंडा का शिकार हो रही है? क्या पाक उसका इस्तेमाल कर रहा है? क्या उसे इस्लाम अपनाने को मजबूर किया गया? अंजू शादी नहीं कर रही थी, फिर शादी क्यों की? क्या ये सीमा हैदर के भारत आने का बदला है? अंजू के बयानों की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? उसके इर्द गिर्द सुरक्षा घेरा क्यों है?
पूरी तैयारी के साथ छवि सुधारने की कोशिश में पाकिस्तान
अंजू के वीडियो भी ऐसे सामने आए हैं जो किसी फिल्मी कहानी की तरह शूट किए गए हैं. आखिर ये वीडियो इतनी तैयारी के साथ किसने और किस मकसद से शूट किए. अंजू के पाकिस्तान मे नसरुल्लाह के साथ फोटो वीडियो बता रहे हैं कि कहीं ना कही पूरी तैयारी के साथ इनको बनाया गया है. अंजू रेस्टोरेंट में खाना खाते दिख रही है. वो घूमते फिरते दिख रही है. ये सारे फोटो या वीडियो इस लिहाज से बनाए गए हैं कि इनको वायरल किया जा सके और इसके जरिए ये बताया जा सके कि पाकिस्तान में हालात कितने अच्छे हैं और पाक का जो चेहरा सीमा हैदर ने बयान किया वो सही नहीं है.
जो नसरुल्ला कह रहा था कि वो अंजू से फिलहाल शादी नहीं करेगा. अंजू वापस भारत लौट जाएगी और फिर 48 घंटे के भीतर शादी हो गई. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में कराई गई. जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में नसरुल्लाह के घर पहुंचाया गया. ऐसा लगता है कि यह सब किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा था. अंजू के पति की बात सुनिए जो कह रहे हैं कि अंजू के पाकिस्तानी वीजा को लेकर भी मुमकिन है कि फर्जीवाड़ा किया गया हो या हो सकता है नसरुल्लाह भारत आया हो.
भारत में उसे लेकर भी काफी चर्चा है. जहां एक ओर अंजू पाकिस्तान में शादी रचा चुकी है और वहीं से अपने पति पर भड़ास निकाल रही है, लेकिन इस सबके बीच उसके बुजुर्ग पिता से लेकर बच्चों तक की हालत खराब है. ससुराल से ननिहाल तक सारे रिश्तेदार दुखी हैं. सब कह रहे हैं कि अंजू ने वो कर दिया जिसके बारे में कोई सपने में सोच नहीं सकता.
अंजू पाकिस्तान में दबाव में है या फिर वो पाकिस्तान के प्रोपैगैंडा वॉर की शिकार हुई, इसका पूरा सच अभी सामने आना बाकी है. लेकिन उसने पीछे भारत में अपने घर परिवार अपने बच्चों का बुरा हाल कर दिया है. पिता अपना हौसला खो रहे है. पति निराश है. बच्चे मायूस हैं.