scorecardresearch
 

'सीधी बात' में अधीर का ममता पर निशाना- BJP राम बोलती है तो वो हनुमान पूजने लगती हैं

सीधी बात में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता चाहती हैं कि दूसरे धर्म के लोग भी खुश रहें. जय श्री राम की ज्यादा पूजा होने के बदले में ममता और उनकी पार्टी के लोग हनुमान जी की पूजा करने लगे थे. दोनों में होड़ लगी है कि कौन हिंदुओं को ज्यादा खुश कर सकता है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (File-PTI)
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'ममता साबित करना चाहती हैं वह मोदी से कम हिंदू नहीं'
  • 'न हिंदू न मुसलमान, मेरे लिए राम-रहीम दोनों एक समान'
  • प्रधानमंत्री मोदी यूनिवर्सल नेता नहीं बन सकेः अधीर रंजन

लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राम बोलती है तो ममता बनर्जी हनुमान पूजने लगती हैं. बंगाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान हमारी पार्टी जय श्री राम का नारा नहीं लगाएगी.

Advertisement

सीधी बात के होस्ट प्रभु चावला के साथ बातचीत के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने श्रीराम का नारा लगाए जाने पर ममता बनर्जी की नाराजगी के सवाल पर कहा कि ममता को गुस्सा क्यों आया, यह उनसे पूछना चाहिए. आप उनसे जाकर पूछिए क्यों गुस्सा आया. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि दूसरे धर्म के लोग भी खुश रहें. जय श्री राम की ज्यादा पूजा होने के बदले में ममता और उनकी पार्टी के लोग हनुमान जी की पूजा करने लगे थे. दोनों में होड़ लगी है कि कौन हिंदुओं को ज्यादा खुश कर सकता है. ममता साबित करना चाहती हैं कि वह मोदी से कम हिंदू नहीं हैं. 

कांग्रेस के बारे में उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं करते. हम देश की राजनीति करते हैं. देश की तरक्की और आम लोगों की भलाई की बात करते हैं. न हिंदू न मुसलमान. मेरे लिए राम भी रहीम भी दोनों एक समान हैं. 

Advertisement

किसी से भेदभाव नहीं करतेः अधीर रंजन
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच 'सीधी बात' में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी जय श्री राम का नारा नहीं लगाएगी. पार्टी जय श्री राम का नारा नहीं लगाती. जय श्री राम हमारे अंदर की बात है. हमारे लिए जय जवान, जय किसान, जय जनता है. हम किसी से भेदभाव नहीं करते. यही हमारी विचारधारा है.

सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल नेता नहीं बन सके हैं. मोदी सबके नेता नहीं बन पाए. 20 करोड़ मुसलमानों से पूछिए कि मोदी उनके नेता हैं? वो सबके नेता नहीं बन सके हैं. वो हिंदुओं का नेता बनकर राज करना चाहते हैं. यूपी में चुनाव देखिए, कितने मुस्लिम जीतकर आए.

वर्तमान राजनीति में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का कद घटा नहीं है. उनके लिए कांग्रेस से जुड़ा होना गर्व की बात है. 

देखें: आजतक LIVE TV
बंगाल चुनाव पर अधीर रंजन ने कहा कि आज हालात बदल रहे हैं. टीएमसी और बीजेपी के टकराव में आम लोगों का मुद्दा कहीं नहीं दिख रहा है. इससे आम लोग थक चुके हैं. टीएमसी के जिन नेताओं को चोर कहते थे, बीजेपी उन्हें पार्टी शामिल कर रही है. बीजेपी चोरों को अपनी पार्टी शामिल कर रही है. उन्हें आम लोगों की चिंता नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement