scorecardresearch
 

सीधी बात: 'गंगा में स्नान करने से कोरोना खत्म हो जाएगा' वाले बयान पर क्या बोले CM तीरथ सिंह रावत?

वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने कहा कि मैंने अखबार में आपका बयान देखा जिसमें लिखा था कि आपने कहा कि मां गंगा में स्नान करने से कोविड खत्म हो जाएगा. इसपर रावत ने कहा कि प्रभु जी ये बिल्कुल सरासर गलत है.

Advertisement
X
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत.
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीधी बात कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम रावत
  • गंगा स्नान वाले बयान को सरासर गलत बताया

आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कथित तौर पर उनकी तरफ से दिए गए बयान कि गंगा में स्नान से कोरोना खत्म हो जाएगा पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार है. उन्होंने कभी कोई ऐसा बयान नहीं दिया था.

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने कहा कि मैंने अखबार में आपका बयान देखा जिसमें लिखा था कि आपने कहा कि मां गंगा में स्नान करने से कोविड खत्म हो जाएगा. इसपर रावत ने कहा कि प्रभु जी ये बिल्कुल सरासर गलत है. झूठ है और दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेेरी तरफ से ऐसा कही नहीं कहा गया है.

सीएम रावत से जब इस बात का जिक्र किया गया कि उत्तराखंड में आयोजित किए गए कुंभ को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया इस आयोजन को सुपर स्प्रेडर बता रहा है तो  उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार हो रहा है कि कुंभ के चलते स्थिति ऐसी हो गई. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जिन जिलों में कोरोना तेजी से है. उन स्थानों में हरिद्वार शामिल नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि मां गंगा पूज्यनीय हैं.सभी इसे पूजते हैं. गंगा की  अविरल धारा को लेकर लोग सदियों से आते रहें. उन्होंने कहा कि कुंभ विशेष तिथि पर ही आता है. महाकुंभ 12 साल बाद आता है. लोगों की अपेक्षा होती है कि लोग यहां आए और नहाएं. देवभूमि के साधु संतों के समाज को बदनाम करने के लिए यह दुष्प्रचार किया जा रहा है.

Advertisement

सीएम रावत ने कहा कि जहां भी कोरोना वायरस के मामले बढ़े क्या वहां भी कुंभ था. उन्होंने दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल का नाम लेते हुए कहा कि यहां भी तो कोरोना के मामले तेजी से बढ़े क्या इन जगहों पर भी कुंभ का आयोजन किया गया था? उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस कार्यक्रम में कई और सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने कोरोना को लेकर प्रदेश की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी.

  

Advertisement
Advertisement