तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैन ऑफ इंडिया कहने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी बात में मेहमान थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार और होस्ट प्रभु चावला के साथ चर्चा में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.
शिवराज सिंह ने कहा कि दुष्ट मध्य प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो तबाह कर दूंगा. उन्होंने कहा कि दुष्टों के लिए मैं वज्र से भी कठोर हूं. मैं गलत करने वालों को मध्य प्रदेश में नहीं रहने दूंगा.
शिवराज सिंह के तेवर आजकल बदले बदले लग रहे हैं,? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के लिए कॉमन हूं लेकिन दुष्टों के लिए मैं वज्र से भी कठोर हूं. ये बात सही है कि कुछ लोगों होते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से खेलते हैं, भावी पीढ़ी का भविष्य चौपट और बर्बाद करते हैं. जो चिटफंड के नाम पर भोली भाली जनता को लूटते हैं, जो मासूम बेटियों की जिंदगी से खेलते हैं, ऐसे दुष्टों को हम किसी भी कीमत पर हम नहीं छोड़ेंगे. जो लोग नहीं मानते उन्हें ठीक कर रहा हूं.
दस फुट नीचे गाड़ देने वाले अपने एक बयान के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई बेटियों की जिंदगी से खेले, तो उसे ठीक न करूं, कोई भू माफिया बन जाए, जमीन पर कब्जे कर ले तो क्या उसे मैं जमीन न गाड़ दूं. कोई मिलावट खोर जनता के जरूरत के सामान में जहर बेचे, उसकी फैक्टरियां न तोड़ दूं मैं, जितने भी इस तरह के लोग हैं, बदमाश, स्मगलर, गुंडे, ड्रग माफिया, शराब माफिया, चिटफंड माफिया, बेटियों की जिंदगी तबाह करने वाले, क्या उन पर एक्शन न लूं?
देखें: आजतक LIVE TV
भू माफियाओं पर एक्शन का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो 11 हजार करोड़ रुपये की जमीन माफियाओं से मुक्त करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कड़ा एक्शन इसलिए लेना पड़ता है, क्योंकि ये केवल दंड की भाषा जानते हैं. जो कर रहे हैं वो कानून के दायरे में कर रहे हैं, लेकिन जो करते हैं दृढ़ता से करते हैं, और यह करते हुए कह रहा हूं कि मध्य प्रदेश में ये दुष्टता और बदमाशी नहीं चलेगी. मध्य प्रदेश में बदमाशी नहीं चलने दूंगा, जो लोग जनता की जिंदगी से खेलेंगे उन्हें हम तबाह कर देंगे.
नक्सलवाद फैलने नहीं दिया, सिमी का नेटवर्क ध्वस्त
गोली का जवाब गोली से देंगे? शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मध्य प्रदेश का सीएम बना चो चंबल में डाकुओं का साया था. चंबल पर फिल्में बनती थीं. हमने तय किया कि चंबल के बीहड़ में डाकू नहीं रहेंगे, आज वहां डाकू नहीं हैं. हमने नक्सलवाद को फैलने नहीं दिया और सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया था. कई बार ये रुख अख्तियार करना पड़ता है. दुष्टों की दुष्टता समाप्त करने के लिए यही सब करना पड़ता है. दुष्ट लोग या तो मध्य प्रदेश छोड़ दें या तो तबाह कर दूंगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं पहली बार तो कांग्रेस की सरकार 10 साल रह चुकी थी. एक नहीं अनेक डकैत थे, सिमी का नेटवर्क था. नक्सलवादियों का प्रभाव बढ़ रहा था. हमने उसको समाप्त किया. बीच में सवा साल मेरी सरकार नहीं थी. कई तरह के लोग पनपे थे अब उन्हें समाप्त कर रहे हैं. पहले चेतावनी दो और न समझे तो कार्रवाई करो.
तांडव पर बवाल क्यों, दिया जवाब
तांडव फिल्म पर बवाल को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हक किसने दिया कि कोई आस्था का मजाक उड़ाए. श्रद्धा के केंद्रों को लेकर मजाक उड़ाने को किसने हक दिया. किसने हक दिया कि आपके जो मन में आए वो कह दो. आपकी स्वतंत्रता तब तक है जब तक वो दूसरों की आस्था को चोट न पहुंचाए. कुछ भी हम करेंगे, ये तो उचित नहीं है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आलोचकों के पास कुछ है नहीं तो वो घेरने का काम करते रहते हैं. अब राहुल गांधी को ही देख लीजिए कुछ भी बोल दे रहे हैं. बोल रहे हैं को गोली मार देंगे, आजकल कोई गोली मारने की बात करता है क्या? अब इस तरह की बातों का कोई औचित्य है क्या?
लव जेहाद पर कानून क्यों
काम के लिए लव होना चाहिए ये लव जेहाद क्यों? सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि मोदी भारत के लिए वरदान हैं. ऐसा प्रधानमंत्री जिनके दिल, दिमाग में जूनून जज्बा है, जो लगातार देश के बारे में सोचते हैं और काम करते हैं. शिवराज चौहान ने कहा कि कितना भी काम हो जाए उस पर चर्चा नहीं होती. विकास और जन कल्याण हमारे प्रमुख मुद्दे हैं. हमने मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा विकसित करने के काम शुरू किए, जनकल्याण के काम किए.
लव जेहाद का कानून क्यों? सीएम ने कहा कि इस अधिनियम में प्रावधान है कि प्रलोभन और डर-भय के जरिये धर्म परिवर्तन कराना गलत है. अगर वो गलत है तो उसके खिलाफ कानून बनना चाहिए. हमने स्थिति की समीक्षा की, सैकड़ों बेटियों को खोज कर ला रहे हैं. कोई बहला फुसलाकर इनकी जिंदगी से कोई खेले तो उनके खिलाफ कार्रवाई न की जाए?