पूर्व वित्त और विदेश मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने आज शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि चीन हमारी भूमि पर आज के दिन कब्जा करके बैठा हुआ है.
'सीधी बात' में प्रभु चावला के साथ बातचीत के दौरान केंद्र की मजबूत सरकार और चीन के साथ सीमा विवाद पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि इतनी सारी मीटिंग हुई. उसमें चीन ने भांप लिया लेकिन कितनी मजबूत सरकार है. चीन हमारी भूमि पर आज के दिन कब्जा करके बैठा हुआ है. ज्यादा बातचीत से नुकसान हुआ. सिन्हा ने कहा कि लद्दाख में उन्होंने यही किया. डोकलाम में भी वही हुआ और अब गलवान घाटी में वही हो रहा है. उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया और हम बातचीत कर रहे हैं.
जब तक शरीर साथ देगा, राजनीति में रहूंगाः यशवंत सिन्हा
क्या आपने सोचा था कि 85 साल की उम्र में समाज सुधारक बन जाएंगे, के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि कोई सोच कर नहीं बनता है. परिस्थितियां यह सब करवाती हैं. परिस्थितिवश फिर से सक्रिय राजनीति में आया. 3 साल पहले मैं पार्टी पॉलिटिक्स छोड़ना चाहता था. जब तक शरीर साथ देगा. तब तक सक्रिय राजनीति पर रहूंगा.
इसे भी क्लिक करें --- सीधी बात में बिहारी बाबू शत्रुघ्न का फिल्मी डायलॉग, पॉलिटिक्स में एंट्री डोर, लेकिन एग्जिट नहीं
यशवंत सिन्हा ने कहा कि जिस समय मैंने टीएमसी ज्वाइन करने का फैसला लिया और किया भी. उस समय बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे थे और साथ में कई अन्य राज्यों में चुनाव हो रहे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसे बड़ा चुनाव बना दिया. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई अन्य मंत्रियों ने चुनाव जीतने के लिए बड़ी ताकत लगा दी थी. टीएमसी के कई लोग बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन टीएमसी में जाकर मैंने पार्टी छोड़ने की परंपरा को थोड़ा रोकने की कोशिश की.
कश्मीर अभी भी सही दिशा नहींः यशवंत सिन्हा
'सीधी बात' में कश्मीर को लेकर यशवंत सिन्हा ने कहा कि कश्मीर अभी भी सही दिशा नहीं है. आज कश्मीर की सच्चाई सामने नहीं आती. बीजेपी सरकार के फैसले से कश्मीर के लोग खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर में 5 सदस्यीय ग्रुप का सदस्य बना और हम लोगों ने 2016 में कश्मीर जाना शुरू किया.
उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि 2016 में क्या स्थिति थी. आज की स्थिति जानने के लिए हम अगले हफ्ते फिर कश्मीर जा रहे हैं. क्योंकि आज मीडिया का जो हाल है, सच्चाई कभी सामने आती नहीं. खासकर कश्मीर के मामले पर सच्चाई नहीं आती है. इसलिए बार-बार कश्मीर जाकर वहां की स्थिति जानने की कोशिश की.
कोरोना काल में राहत पैकेज बोगसः यशवंत सिन्हा
'सीधी बात' में विपक्षी गठबंधन को लेकर यशवंत सिन्हा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना संभव नहीं है. कांग्रेस को बिल्कुल शामिल होना चाहिए. मैं जोर देकर कहता हूं कि विपक्षी गठबंधन में दमखम तब तक नहीं होगा जब तक कांग्रेस शामिल नहीं होती है. उन्होंने कहा कि सरकार के सामने एक फ्रंट होगा. 2024 में क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर एक फ्रंट बनाएंगी. हाल के दिनों में जिन्होंने बीजेपी को हराया. साथ में नेशनल पार्टी कांग्रेस भी शामिल हो सकती है.
कोरोना काल में केंद्र की ओर से घोषित किए गए 46 लाख करोड़ पैकेज को यशवंत सिन्हा ने बोगस पैकेज करार दिया. उन्होंने कहा कि भी सरकार टैक्स से ज्यादा कमा रही है.
ममता की राष्ट्रीय छवि बनीः यशवंत सिन्हा
राष्ट्र मंच को लेकर यशवंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र मंच हमने 3 साल पहले बनाया. तब मैं किसी दल में शामिल नहीं था. तब बीजेपी छोड़ चुका था. तब कुछ लोग मिले जिनसे बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि हमें एक मंच बनाना चाहिए. फिर हमने राष्ट्र मंच बनाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र मंच एक गैर राजनीतिक मंच है. मैं अभी तृणमूल कांग्रेस का सदस्य हूं. साथ ही राष्ट्र मंच में कई दलों के लोग शामिल हैं.
ममता बनर्जी के राष्ट्रीय स्तर पर आने के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में जिस अंदाज में चुनाव जीता है, उससे उनकी राष्ट्रीय छवि बनी है. वो उभरी हैं एक ऐसे नेता के रूप में जो बीजेपी को हरा सकती हैं.