पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच आजतक के बहुचर्चित कार्यक्रम 'सीधी बात' में इस बार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मेहमान बने. अधीर रंजन चौधरी ने बातचीत के दौरान भारतीय जतना पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और बंगाल में ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मोदी सिर्फ हिन्दुओं के नेता हैं.
अधीर रंजन ने यह बात वरिष्ठ पत्रकार और सीधी बात के होस्ट प्रभु चावला से कही. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल नेता नहीं बन पाए हैं. मोदी सबके नेता नहीं बन पाए हैं. 20 करोड़ मुसलमानों से पूछिए कि मोदी उनके नेता हैं? क्या मोदी सिर्फ हिन्दुओं के नेता हैं? अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हां, वो सबके नेता नहीं बन पाए हैं. वो हिंदुओं का नेता बनकर राज करना चाहते हैं. यूपी में चुनाव देखिए, कितने मुस्लिम जीतकर आए.
लोकसभा में कांग्रेस नेता और नॉर्थ 24 परगना से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का कद घटा नहीं है. उनके लिए कांग्रेस से जुड़ा होना गर्व की बात है. हमारे लिए राम और रहीम दोनों बराबर हैं. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बीजेपी का चुनावी हथियार है.
#PMModi हर संप्रदाय के नेता नहीं बन पाए : @adhirrcinc
— AajTak (@aajtak) January 30, 2021
देखिये #SeedhiBaat @PrabhuChawla के साथ LIVE pic.twitter.com/zoKv1WSqvD
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे पास पार्टी है, विचारधारा है. हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह हैं. पार्टी अध्यक्ष का चुनाव तकनीकी मामला है. जल्द ही पार्टी का अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम अपनी पार्टी की विचारधारा पर पूरा भरोसा रखते हैं. जिस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और इतने सालों तक देश को चलाया, उसका इतने दिनों तक हिस्सा बनकर रहना मेरे लिए गर्व की बात है.
बंगाल चुनाव पर अधीर रंजन ने कहा कि आज हालात बदल रहे हैं. टीएमसी और बीजेपी के टकराव में आम लोगों का मुद्दा कही नहीं है. इससे आम लोग थक चुके हैं. टीएमसी के जिन नेताओं को चोर कहते थे, बीजेपी उन्हें पार्टी शामिल कर रही है. बीजेपी चोरों को अपनी पार्टी शामिल कर रही है. उन्हें आम लोगों की चिंता नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
अधीर रंजन चौधरी से पूछा गया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में किसको हराना है? कांग्रेस सांसद बोले कि दोनों दोनों दलों को हराना है. बंगाल में राजनीतिक दुश्मन नंबर वन कौन है? इस पर अधीर रंजन ने कहा कि दोनों डेविल (शैतान) हैं.