scorecardresearch
 

सीमा हैदर की WhatsApp Chat, बस मैनेजर ने मांगी पेमेंट, बोली- मीणा जी को मैसेज कर दो

Seema Haider News: नेपाल से भारत आने के दौरान सीमा हैदर ने पोखरा से बस पकड़ी थी. किराया देने के लिए पाकिस्तानी महिला के पास पैसे पूरे नहीं थे. बाकी बची हुई पेमेंट भारत में बैठे सचिन मीणा ने की थी. चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना.

Advertisement
X
सीमा हैदर और बस सर्विस के मैनेजर की चैट.
सीमा हैदर और बस सर्विस के मैनेजर की चैट.

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन मीणा मामले में नित नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं. अब सीमा और बस मैनेजर की वॉट्सएप पर हुई बातचीत सामने आई है. इस चैट में पाकिस्तानी महिला को नेपाल से भारत आने वाली बस का नंबर भेजा गया था. साथ पोखरा में उस जगह की लोकेशन भी भेजी गई थी जहां से 12 मई की सुबह 7 बजे बस को निकलना था. 

Advertisement

बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम को सीमा ने गूगल पे के जरिए पेमेंट करने को कहा. रिप्लाई में सीमा ने 'मीणा जी'  (संभवत: सचिन मीणा) का नंबर भेजकर लिखा, भैया उनको मैसेज कर दो.'  

दरअसल, नेपाल से भारत आने के दौरान बस का किराया देने सीमा हैदर के पास पैसे पूरे नहीं थे. बाकी बची हुई पेमेंट भारत में बैठे सचिन मीणा ने की थी. चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना.

सचिन मीणा ने बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन कॉल के जरिए टिकट बुक की थी और एजेंट को बताया कि पोखरा से पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. उसने पत्नी का सीमा और बच्चों के भी हिन्दू नाम बताए थे. जिसके चलते किसी को शक भी नहीं हुआ.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान से भारत में दाखिल कराने का प्लान उसने ही तैयार किया था. पाकिस्तान से किस रूट के सीमा हैदर भारत में आएगी? ये पूरा रूट मैप सचिन ने बनाया था.

सूत्रों की मानें तो सचिन ने ही पता किया था कि पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट से नेपाल तक आया जा सकता है. सचिन ने प्लान मार्च में ही तैयार कर लिया था, जब सीमा और सचिन मार्च में नेपाल में मिले थे और फिर सीमा वापस पाकिस्तान लौट गई थी. 

नेपाल से सीमा को भारत के अंदर किस रास्ते लाया जाए ताकि वो दस्तावेजों की जांच से बच जाए, ये प्लान भी सचिन ने ही बनाया था. सूत्रों की मानें तो अपने प्यार को पाने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी. ये ही वजह है कि वो सचिन के बताए गए प्लान पर अमल करती गई. नेपाल पहुंचने के बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर ने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया. जिसके चलते वह किसी की नज़र में नहीं आई. 

क्या है सीमा और सचिन की कहानी?

गौरतलब है कि पाकिस्तानी के कराची में रहने वाली सीमा हैदर की दोस्ती PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा (भारत, उत्तर प्रदेश) के सचिन से हुई थी. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ. इसी साल 10 मार्च को दोनों नेपाल के होटल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए.

Advertisement

दुबई और नेपाल के रास्ते आई भारत

लेकिन सीमा और सचिन एक दूसरे के संग ही रहना चाहते थे. लेकिन सीमा के पहले से 4 बच्चे थे. आगे हुई बातचीत में सचिन अपनी प्रेमिका के बच्चे अपनाने के लिए तैयार हो गया. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वह मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

इसके बाद पोखरा से 11-12 मई को दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया.

यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं. 

प्रेमी के लिए भागकर ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर के लिए चिंतित हुआ पाकिस्तान, भारत से लगाई ये गुहार

पाक से आकर नोएडा में कैसे रहने लगी सीमा हैदर? पूर्व DGP ने बताया कहां-कहां हुई चूक

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement