scorecardresearch
 

सीमा हैदर का बुलंदशहर कनेक्शन आया सामने, एटीएस ने दो भाइयों को किया डिटेन

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का बुलंदशहर कनेक्शन सामने आया है. सीमा हैदर मामले की जांच कर रही एटीएस की टीम ने यहां से दो लोगों को हिरासत में लिया है जिसने सचिन मीणा और सीमा हैदर के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की थी. बता दें कि बुलंदशहर में ही सचिन का ननिहाल है.

Advertisement
X
सीमा हैदर का बुलंदशहर कनेक्शन आया सामने
सीमा हैदर का बुलंदशहर कनेक्शन आया सामने

प्यार में पड़कर प्रेमी सचिन से मिलने अवैध तरीके से पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर जांच एजेंसियों की रडार पर है. अब उसका बुलंदशहर कनेक्शन भी सामने आया है. यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया है. पुष्पेंद्र और उसके भाई पवन को एटीएस अपने साथ ले गई है.

Advertisement

बता दें कि पुष्पेंद्र मीणा नाम का शख्स अहमदगढ़ जनसेवा केंद्र चलाता है. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ की थी. शाम के लगभग पांच बजे यूपी एटीएस ने पुष्पेंद्र मीणा को  अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र से हिरासत में लिया है. 

शादी के लिए बुलंदशहर पहुंचे थे सीमा और सचिन

रिपोर्ट के मुताबिक अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे में सीमा के पति सचिन की रिश्तेदारी है और वहां उसका ननिहाल है. ये जानकारी भी सामने आई है कि सीमा हैदर के नोएडा पहुंचने के बाद शादी करने के लिए दोनों बुलंदशहर पहुंचे थे. नोएडा पुलिस को सचिन और सीमा हैदर से मिले दस्तावेज और पूछताछ के बाद बुलंदशहर कनेक्शन का पता चला था.

बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आने के बाद सीमा हैदर ने दावा किया था कि उसने PUBG गेम खेलने के दौरान सचिन से बात की थी और बाद में उससे प्यार हो गया.

Advertisement

एटीएस ने सीमा से की थी पूछताछ

हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को भी दुश्मन मुल्क की इस महिला के दावों पर शक है.  उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने दो दिन की पूछताछ के बाद पाकिस्तानी महिला को फिलहाल छोड़ दिया था.

हालांकि एटीएस के अधिकारियों ने सीमा से हिंदी बोलने और किसी उत्तर भारतीय की तरह उच्चारण करने को लेकर सवाल दागे थे.  एटीएस से पूछताछ में सीमा हैदर ने कहा था कि उसने साल 2019 के बाद ही PUBG खेलना शुरू कर दिया था, तब बातों-बातों में हिंदी भाषा बोलनी सीख ली. क्योंकि भारत के पढ़े-लिखे लड़कों संग ऑनलाइन पबजी गेम खेलती थी. 
 

 

Advertisement
Advertisement