scorecardresearch
 

'पाकिस्तान वापस गई तो मारी जाऊंगी...', जानें किस सवाल पर फूट-फूटकर रो पड़ी सीमा हैदर

इश्क में पड़कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आने वाली सीमा हैदर ने खुद को ISI एजेंट कहे जाने पर कहा कि अब वो ऐसे सवालों को सुनकर थक गई हैं. सीमा ने कहा कि हर शख्स को जान प्यारी होती है. एजेंट होती तो कब की भाग जाती. इस दौरान सीमा हैदर भावुक भी हो गई और कहा कि अब वो भारत की बेटी-बहू हैं.

Advertisement
X
सीमा हैदर ने कहा अब वो पाकिस्तानी नहीं हिन्दुस्तानी हैं.
सीमा हैदर ने कहा अब वो पाकिस्तानी नहीं हिन्दुस्तानी हैं.

इश्क में सरहद पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर ने दोनों देशों में हलचल मचा दी है. अब सीमा हैदर ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों पर जवाब दिया है. सीमा ने आईएसआई एजेंट होने से लेकर हिंदी बोलने और ट्रेनिंग से लेकर नेपाल में नाम बदलने तक हर सवाल का जवाब दिया है.

Advertisement

सीमा हैदर ने कहा, 'मैं एक मां हूं, बड़ी उम्मीद लेकर आई हूं, अगर मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी, मेरी बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. मैं जिस कम्यूनिटी बलोच से हूं वहां महिलाओं की हालत बहुत बुरी है. पाकिस्तानी कह रहे हैं कि सीमा को गोली मार देनी चाहिए. वो मुझे पाकिस्तानी मानने से भी इनकार करते हैं.

'पाकिस्तान गई तो मार डालेंगे लोग'

सीमा हैदर ने कहा कि मैंने हिंदू से शादी की है और हिंदू बन गई हूं, अब मुझे वहां कोई नहीं छोड़ेगा, अब पूरा पाकिस्तान मेरा दुश्मन है. लोग कह रहे हैं कि सीमा की वजह से वहां हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन हो रहा है, वो मेरी वजह से नहीं हो रहा है ये पहले भी होता रहा है.

एजेंट होने पर क्या बोली सीमा हैदर

Advertisement

पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, अगर ये होता तो मैं यहां से भाग जाती, जान सभी को प्यारी होती है. क्या आपको हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी गई है. इस पर सीमा हैदर ने कहा कि ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ है. सचिन के साथ मैं तीन साल से रिश्ते में हूं, इसलिए सुन-सुन कर मैं सीख गई.

इंग्लिश बोलने पर सीमा हैदर ने क्या कहा?

सीमा हैदर ने इंग्लिश बोलने को लेकर कहा कि आज मोबाइल का दौर है, कोई जाहिल भी थोड़ा बहुत सीखकर बोल सकता है, मैंने भी ऐसी ही सीखी हैं. वहीं सीमा हैदर ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बताया कि जब मुझे पकड़ा गया तो तीन एजेंसियों ने मुझसे पूछताछ की और काफी सख्त सवाल पूछे गए.

किस बात पर रोने लगी सीमा हैदर

वहीं इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर भावुक भी हो गई और रोने लगी. उसने कहा कि उसके पति सचिन की तबियत खराब है और उसने सुबह से उसे देखा नहीं है, उसका दिल फटा जा रहा है. सीमा ने कहा कि अब वो यहां होने वाले सवाल-जवाब से थक गईं हैं. मेरे साथ जब सचिन यहां बैठे होते हैं तो मैं खुद को बहुत ताकतवर समझती हूं. आज वो मेरे साथ नहीं हैं.

Advertisement

मेरी वजह से दिक्कत में सचिन का परिवार: सीमा हैदर

इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर ने कहा कि उनकी वजह से सचिन और उसके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका उन्हें बेहद दुख है. सीमा ने कहा कि वहीं उनके पति सचिन को दुख है कि उनकी वजह से उसे और बच्चों को कई बातें सुननी पड़ती हैं. सीमा हैदर ने कहा कि मेरा सचिन भोला है, वो इतना बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.

वहीं भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. न्यूज में मेरे बारे में जो पाकिस्तानी लोग बोलते हैं वो सुनकर दुख होता है क्योंकि मैं भी एक पाकिस्तानी थी. पर मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब हिन्दुस्तानी हूं. उन्होंने इस दौरान अपने कपड़े पर लगे तिरेंगे के बैच को भी दिखाया जो उसे किसी ने गिफ्ट किया है.

'मेरा भारत महान, नहीं जाना पाकिस्तान'

सीमा हैदर ने बातचीत के दौरान कहा, 'मेरा भारत महान है, उम्मीद है कि मुझे समझा जाएगा, मुझपर जो भी कानून लागू करेंगे मैं उसी कानून के हिसाब से रहूंगी. मुझसे कहा गया कि मैं यहां से कहीं नहीं जाउंगी जिसके बाद बीमार होने के बाद भी मैं कहीं नहीं गई. सीमा हैदर ने अपनी लोकप्रियता को लेकर कहा कि उसे स्टार बनने का कोई शौक नहीं है, वो बस शांति से रहना चाहती है.'

Advertisement

वहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि यहां हिरासत से छूटने के बाद लोगों ने कहा कि अपना अकाउंट पब्लिक कर दो इससे थोड़ी कमाई हो जाएगी. कोई घर में कमाने वाला नहीं है इसलिए मैंने ऐसा कर दिया जिसके बाद मेरा पाकिस्तानी अकाउंट होने के कारण विवाद हो गया.

सचिन के बिना जीने की नहीं सोच सकती: सीमा

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हैं, ऐसे में भारत आने में डर नहीं लगा? इस सवाल के जवाब में सीमा हैदर ने कहा कि अगर डर जाती तो सारा जीवन इस बात का दुख रह जाता, सचिन भी शादी कर लेते और मैं उनके बगैर रह नहीं पाती, उनके अलावा किसी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. मैं मानती हूं कि मैं शादीशुदा थी लेकिन मेरे पति से मेरा रिलेशन अच्छा नहीं था और वो मुझे छोड़ चुके थे. अब उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मैं एक हिंदू महिला बन गई हूं और शादी कर ली है.

इंडिया में बच्चों का भविष्य सुरक्षित: सीमा हैदर

वहीं ससुर द्वारा बच्चों का भविष्य खराब किए जाने के आरोप पर सीमा हैदर ने कहा कि गुलाम के दो बड़े बच्चे हैं उन्होंने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा है. मेरे बच्चों का भविष्य यहां ज्यादा अच्छा है. वहीं नेपाल से आने के दौरान बस के टिकट पर बच्चों के हिंदू नाम को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि ये बिल्कुल सच है, सचिन के साथ शादी के बाद उन्होंने अपने बच्चों के हिंदू नाम रखे थे और उसी के जरिए उन्हें पुकारते हैं.

Advertisement

सीमा ने बेटे का नाम राजा रखा है. वहीं होटल में प्रीति नाम लिखवाने को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि ये बिल्कुल झूठ है, मैंने अपना नाम सीमा ही लिखवाया था क्योंकि हिंदू और मुसलमान दोनों में यह नाम रखा जाता है.

भाई से नहीं होती बात: सीमा

भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी में होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि चाचा से मेरा कोई संबंध नहीं रहा है, जब मेरी सचिन से बात होती थी उस वक्त मेरा भाई मजदूरी करता था. कोई नौकरी नहीं लगने के बाद 2022 में उन्होंने आर्मी ज्वाइन की, उनसे मेरी कोई बात नहीं होती थी.

Advertisement
Advertisement