scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बोले सीमा हैदर के ससुर, बेटे ने मुझे एक पैसा नहीं दिया, अपनी पत्नी को भेजे लाखों रुपये

सीमा हैदर की सच्चाई जानने के लिए आजतक की टीम पाकिस्तान के जकोबाबाद में उसके ससुराल पहुंची जहां ससुर ने कई गंभीर आरोप लगाए. सीमा के ससुर ने बताया कि उनका बेटा गुलाम हैदर उन्हें कभी एक रुपये नहीं देता था लेकिन बहू को लाखों रुपये महीने का भेजता था फिर भी उसने हमारे साथ ऐसा किया. उन्होंने भारत-पाकिस्तान सरकार से भी गुहार लगाई है.

Advertisement
X
सीमा हैदर के ससुर ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
सीमा हैदर के ससुर ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप

मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद सीमा हैदर अवैध तरीके से सरहद पार अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने भारत पहुंच गई. अब उनकी लव स्टोरी हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में लोगों की जुबां पर है. हर कोई उनकी ही बात कर रहा है. ऐसे में सीमा हैदर की वास्तविकता जानने के लिए आजतक की टीम पाकिस्तान में उस जगह पर पहुंची जहां सीमा हैदर का ससुराल है.

Advertisement

सीमा हैदर का ससुराल पाकिस्तान के जकोबाबाद में शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर "लाल खां झकरानी" गांव में हैं जहां बेहद मुश्किलों के बाद आज तक की टीम पहुंची. वहां हमारी मुलाकात उनके ससुर से हुई. 100 परिवार वाले इस गांव में सीमा के ससुर अमीर जान ने अपनी बहू सीमा पर कई गंभीर आरोप लगाए.
 

'बेटे ने कभी एक पैसा नहीं दिया, बहू को लाखों रु भेजे'

सीमा के ससुर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो भले सीमा से बात नहीं करते थे लेकिन उनका बेटा और सीमा हैदर अपने जीवन में बिल्कुल खुश थे. उन्होंने कहा कि बेटे गुलाम हैदर ने कभी उन्हें एक पैसा नहीं दिया लेकिन हर महीने लाखों रुपये अपनी पत्नी सीमा हैदर को भेजा करता था.

सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के डांस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके ससुर ने कहा कि जब तक सीमा पाकिस्तान में थी उसने कभी ऐसा कुछ नहीं किया. उसने इंडिया जाने के बाद डांस करना और सोशल मीडिया पर वीडियो डालना शुरू कर दिया.

Advertisement

2014 में गुलाम हैदर से हुई थी शादी

सीमा के ससुर ने ये भी कहा कि सीमा हैदर की शादी उनके बेटे गुलाम हैदर से साल 2014 में हुई थी. उसके बाद वो महज दो बार ही गांव में अपने ससुराल आई और फिर करांची में रहने लगी. वहीं उसे बेटे ने मोबाइल खरीद कर दिया था.  सीमा के ससुर ने ये भी बताया कि सीमा ने कभी उनसे फोन पर बात नहीं की. ससुराल वालों और "सीमा हैदर" के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे.

सीमा के ससुर अमीर जान ने भारत और पाकिस्तान सरकार से अपने पोते-पोतियों को वापस भेजने के अपील की है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो हमारे पोते-पोतियों का भविष्य खुद तय नहीं कर सकती.

सीमा से नाराज हैं उसके पड़ोसी

वहीं सीमा के ससुराल में पड़ोसी भी उससे बेहद खफा नजर आए. रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सीमा ने उन्हें और उनके गांव को शर्मसार किया है. सीमा के एक पड़ोसी ने कहा, हमारे गांव में एक भी महिला के पास मोबाइल नहीं है और वह उसे चलाना नहीं जानती, जब सीमा की शादी हुई तो वो इस गांव में रहती थी. उसके पास सेल फोन नहीं था लेकिन जब वह कराची के लिए रवाना हुईं तो उसने डांस करना समेत हर चीज सीख ली, अब हमें सोशल मीडिया से उनके हर बुरे काम के बारे में पता चल रहा है.

Advertisement

इनपुट - (समीर मंडारू / तल्हा सैयद)

 

Advertisement
Advertisement