scorecardresearch
 

YouTube पर एक हजार व्यूज आने पर मिलते हैं कितने पैसे... सीमा हैदर ने कर दिया खुलासा

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने YouTube से होने वाली कमाई को लेकर पहली बार एक खुलासा किया है. दरअसल, सीमा और सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सीमा से जब सोशल मीडिया से होनेे वाली कमाई को लेकर पूछा जाता है तो सीमा बताती हैं कि एक हजार व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं.

Advertisement
X
सचिन के साथ सीमा.
सचिन के साथ सीमा.

सीमा और सचिन (Seema and Sachin Meena) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जब सीमा से पूछा जाता है कि सोशल मीडिया वीडियो बनाकर सीमा कितनी कमाई कर लेती हैं. इसके जवाब में सीमा ने कहा कि अच्छा खासा कमा लेते हैं, जिसमें हमारा घर परिवार भी चल रहा है और बच्चों के लिए सेविंग भी हो रही है.

Advertisement

यूट्यूब से हो रही कमाई को लेकर सीमा कहती हैं कि ये प्राइवेट ही रहने दीजिए, वरना फिर लोग चिल्लाएंगे कि इतना कैसे हो गया. हम लोग अच्छा खासा कमा रहे हैं. बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं, उनका फ्यूचर भी बना रहे हैं. इसी बीच सीमा से सवाल किया जाता है कि आपके चार बच्चे हैं, जबकि ऐसी महंगाई में एक बच्चे का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है.

इस पर सीमा कहती हैं कि हम चला लेंगे बच्चों का खर्च... पांचवां आएगा, उसको भी पाल लेंगे. इसके बाद सचिन से सवाल किया जाता है कि पांचवां बच्चा कब आने वाला है. इस सवाल के जवाब में सचिन ने कहा कि बिल्कुल आएगा. अभी तो चार बच्चे हैं. वहीं सीमा ने कहा कि समय के हिसाब से आएगा.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता मिलने में कहां आ रही अड़चन, एपी सिंह ने किया खुलासा

Advertisement

सीमा कहती हैं कि मैं तो बच्चों को पाकिस्तान से लेकर आई, अगर भारत में होती तो मेरे दो ही बच्चे होते. पाकिस्तान में ये नहीं सोचा जाता. वहां महिलाओं के सात-आठ बच्चे होते हैं, दो बच्चे किसी के नहीं होंगे. अभी बच्चे छोटे हैं, थोड़े बड़े हो जाएं तो बच्चे का प्लान करेंगे. इसकी अपडेट आएगी. इस दौरान सीमा ने कहा कि जलने वाले जलते रहें, हम उनको बुझने नहीं देंगे. हम आगे बढ़ते जाएंगे, तुम जलते रहो. 

सीमा को भारत आए एक साल हो गया है. इस पर सीमा ने कहा कि मुझे सचिन ने सोने का रामजी के नाम वाला लॉकेट गिफ्ट में दिया है. बच्चों के लिए चांदी और पीतल की गिलास लाए हैं, ताकि उनमें बच्चे दूध पी सकें. ये प्यार है, कोई दिखावा नहीं है.

सीमा और सचिन ने कहा- हमने कभी नहीं सोचा था कि हम यूट्यूबर बन जाएंगे

सीमा ने कहा कि यूट्यूब (YouTube) पर मेहनत करनी पड़ती है. हमारे वीडियो तो वायरल (Video Viral) हुए थे. हमने ज्यादा कुछ नहीं किया था. वहीं सचिन ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि कभी यूट्यूबर (Youtuber) बन जाएंगे. बस ये सब भगवान की कृपा है. यूट्यूब पर बहुत मेहनत लगती है.

सीमा ने कहा कि शॉर्ट के एक लाख व्यूज पर एक डॉलर मिलती है, करीब 80-82 रुपये मिलते हैं. लॉन्ग वीडियो पर अगर पांच मिनट की डालते हो तो उस पर एक हजार व्यूज पर 25 रुपये मिलेंगे. सीमा ने आगे कहा कि जिन लोगों को बहुत अच्छी कमाई होती है तो उसमें दो चीजें होती हैं. एक तो एड मिलते हैं, और किसी का प्रमोशन करना हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement