scorecardresearch
 

'सीमा मैं तुमसे अब भी प्यार करता हूं, प्लीज लौट आओ', सऊदी से गुलाम हैदर की गुहार

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया है. इंटरव्यू के जरिए गुलाम ने पाकिस्तान और हिंदुस्तान की सरकार से गुहार लगाई है कि सीमा को वापस उनके पास भेज दिया जाए. गुलाम ने इंटरव्यू में अपने प्यार का इजहार भी किया है. कहा कि वो सीमा से अब भी उतना ही प्यार करते हैं.

Advertisement
X
सीमा और गुलाम हैदर (फाइल फोटो)
सीमा और गुलाम हैदर (फाइल फोटो)

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ लोग सचिन-सीमा का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोग हैं जो सीमा के पति गुलाम हैदर का समर्थन कर रहे हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के एक रिपोर्टर मोहसिन ने सीमा के पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) का इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने सीमा से वापस लौट आने की गुहार लगाई.

Advertisement

गुलाम ने कहा कि वो सीमा से अभी भी बहुत प्यार करते हैं. वो चाहते हैं कि सीमा बच्चों को लेकर उनके वापस लौट आए. अगर सीमा को लगता है कि वह पाकिस्तान में महफूज़ नहीं हैं तो वह उन्हें अपने साथ सऊदी अरब ले जाएंगे. बच्चों को और सीमा को अपने साथ रखेंगे और सऊदी में ही सेटल भी हो जाएंगे.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीमा के बच्चे 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे. इस वीडियो पर गुलाम ने कहा कि उनके बच्चे तो बहुत छोटे हैं, उन्हें अगर आप उन्हें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने के लिए कहोगे तो वो वही कहेंगे. अगर आप उन्हें 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' कहने को बोलोगे तो वो यही बोलेंगे.

 
गुलाम ने बच्चों की दुहाई देते हुए सीमा से वीडियो के जरिए अपील करते हुए कहा, ''सीमा लड़ाई तो हर पति-पत्नी में होती है. लेकिन इस वजह से हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. तुम अच्छे से जानती हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं. तुम्हें अगर वहां कुछ हो जाता है तो जरा सोचो हमारे बच्चों का क्या होगा? कौन उनकी जिम्मेदारी लेगा? इसलिए बच्चों की खातिर ही वापस लौट आओ.''

Advertisement

इसके अलावा गुलाम ने कहा कि उन्होंने सीमा के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ा. सीमा के बोलने पर ही वो सऊदी गए ताकि ज्यादा पैसा कमा सकें और उससे वह परिवार को सुखी जीवन दे सकें. गुलाम ने बताया कि शुरुआत में वो सीमा को 40 से 50 हजार रुपये हर महीना भेजते थे. इसके बाद वो उन्हें 80 से 90 हजार रुपये भेजने लगे ताकि बच्चों को अच्छी तालीम दी जा सके.

घर के लिए भी गुलाम ने ही 17 लाख रुपये सीमा को दिए थे. उनके पास इतने रुपये नहीं थे. लेकिन सीमा अपना घर खरीदना चाहती थीं. इसलिए गुलाम ने उधार लेकर सीमा को पैसे भिजवाए. गुलाम ने कहा, ''जो होना था वो हो गया. बस तुम वापस लौट आओ सीमा. मैं तुम्हें अब भी उतना ही प्यार करता हूं और करता रहूंगा. मुझे बच्चों और तुम्हारी बहुत याद आती है. कोई भी तुम्हें कुछ नहीं कहेगा. मैं तुम्हें अपने पास रखूंगा. हम फिर से जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे.''

'सीमा के बारे में गलत अफवाहें न फैलाएं'

इसके अलावा गुलाम ने उन लोगों से भी रिक्वेस्ट की जो सीमा को लेकर कह रहे हैं कि वो एक धोखेबाज महिला है. गुलाम ने कहा, ''कुछ लोग सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स के लिए सीमा को बदनाम कर रहे हैं. जो कि बिल्कुल गलत है. सीमा ऐसी बिल्कुल भी नहीं है. उसकी यह पहली शादी थी जो उसने मुझसे की थी. हम 10 मई तक रोजाना प्यार से बात करते थे. मैं उसके साथ रहा हूं. जानता हूं मेरी बीवी पाक साफ है. सीमा को बदनाम करके कुछ लोग उनके बारे में कुछ भी बकवास बातें कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ऐसा ना करें, हम वैसे ही पहले से परेशान हैं. ऐसे वीडियो से हमा दुख और ज्यादा बढ़ रहा है.''

Advertisement

इसी के साथ सीमा को लेकर जो धमकी भरे वीडियो वायरल हुए हैं उन लोगों के लिए भी गुलाम ने कहा कि ये उनका निजी मामला है. किसी तीसरे को उनकी जिंदगी में इस तरह खलल डालने की जरूरत नहीं.

बता दें, सोशल मीडिया पर सीमा की एक युवती और युवक के वीडियो वायरल हुए थे. जिसमें युवक ने खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बताया था और युवती ने अपने आप को सीमा की बचपन की सहेली बताया था. दोनों ने ही सीमा को धोखेबाज और चालाक बताया था.

गुलाम ने वीडियो के अंत में एक बार फिर पाकिस्तान की सरकार और हिंदुस्तान की सरकार से गुहार लगाई कि उसका परिवार टूटने से बचा लें. सीमा और बच्चों को वापस उसके पास भेज दें.

सीमा-सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में

बता दें, चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है. इन दिनों वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं. दोनों को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन फिलहाल वे कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं. इस मामले में फैसला आना बाकी है कि सीमा को पाकिस्तान भेजा जाएगा या उन्हें भारत में रहने की परमिशन मिल जाएगी.

Advertisement

सीमा और सचिन दोनों ही लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि सीमा को यहीं भारत में रहने दिया जाए. पाकिस्तान गईं तो उन्हें वहां मार डाला जाएगा. सीमा ने दावा भी किया है कि उन्होंने सचिन से मार्च में नेपाल के मंदिर में शादी की है. उसका प्रूफ भी उनके पास हैं. वह यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं और ताउम्र भारत में ही रहना चाहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement