पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा के प्यार के चर्चे दोनों ही मुल्कों में चर्चा में हैं. चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान की रहने वाली सीमा नेपाल होते हुए भारत आई गई और अब यूपी के नोएडा में मौजूद रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी के सचिन के घर पर मौजूद है. सचिन के घर पर लोगों का भीड़ सीमा को देखने के लिए पहुंच रही है. सचिन और सीमा की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमा पाकिस्तानी जासूस हैं, वहीं सीमा का कहना है कि यह सब झूठी बाते हैं. सीमा से जुड़े कई वीडियो वायरल हैं. अब एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो सचिन के घर का है. सचिन-सीमा पास-पास बैठे हुए हैं और कई लोग उनके पीछे खड़े हुए हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति सचिन से पूछता है कि सीमा को कैसे पटा लिया. इस सवाल पर सीमा-सचिन के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगते हैं.
सवाल का जवाब में सचिन कहता है ''मैंने सीमा का नहीं पटाया, इसी ने मुझे वाट्सएप पर पहले मैसेज किया था. सीमा हंसती है तो सचिन उसका हाथ लेकर अपने सिर पर रखता है और कहता है कि क्यों पहले मैसेज नहीं किया था, हंसती हुई सीमा कहने लगती है हां मैंने ही मैसेज किया था. सचिन कहता है कि सीमा ने व्हाट्सएप पर दो बड़े-बड़े दिल (इमोजी) भेजे थे. इस पर सीमा कहती है कि स्टीकर भेजने की बात चल रही थी. सचिन ने कहा वह क्या होता है, इसलिए मैंने दिल वाले स्टीकर भेजे थे.''
PUBG खेलते हुआ प्यार
सचिन और सीमा का कहना है कि ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त एक दूसरे से प्यार हो गया था. पहले दोनों गेम खेला करते थे, फिर फोन पर बात करने लगे और बाद में वीडियो कॉल करने लगे. सीमा का कहना है कि सचिन उसे भारत दिखाया करता था और वो उसे पाकिस्तान दिखाती थी.
देर रात तक खेलते थे गेम- सीमा
इसके बाद सीमा से पूछा गया कि कितनी देर गेम खेला करते थे, आपके 4 बच्चे हैं, तो कैसे समय निकाल पाती थी? इसके जवाब में सीमा ने कहा, 'मेरे बच्चों के पास अपने अलग अलग फोन होते थे. ये कार्टून चलाते थे और हम अकसर रात में ही खेला करते थे. आधी आधी रात तक. दिन में कम और रात को ज्यादा. बच्चे सो जाते थे, फिर हम गेम खेला करते थे. देर तक, 12, 1 या 2 बजे तक. '
बताया कैसे नेपाल से आई भारत
इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा बताती है कि उसे सचिन से कैसे प्यार हुआ. पहले उससे पूछा जाता है कि भारत आने की तैयारी किस तरह से कर रही थी? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं इनके संपर्क में थी. गाड़ी वाले से, बस वाले से भी इन्होंने ही बात की थी, कि मेरी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. तो वहां उतार देना. पोखरा से बैठी थी. टिकट काटते वक्त आधार कार्ड मांग रहे थे. जो हमारे पास नहीं था. तो इन्होंने ही बात की, कि मेरी पत्नी है और बच्चों के साथ यहां आ रही है. बच्चे बीमार हो गए हैं. मुझे काम से छुट्टी नहीं मिली है.'