इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान में सुर्खियां बटोर रही पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर नया खुलासा हुआ है. खुद को सीमा हैदर की बचपन की सहेली बताने वाली पाकिस्तानी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. युवती का कहना है कि वह सीमा को बचपन से जानती है और उसकी हरकतों से अच्छे से वाफिक है. युवती का कहना है कि सीमा को क्रिकेट बहुत पसंद है. वह धोखेबाज है. वह हिंदूओं और पाकिस्तान के साथ धोखा कर रही है.
वायरल वीडियो में नजर आ रही युवती का कहना है कि वह मुस्लिम को छोड़कर वह हिंदू बन गई है और वह कल के दिन क्रिस्चियन भी बन सकती है. वह बहुत बड़ी धोखेबाज है. सीमा का काफी दोस्त (पुरुष) हैं, वह हर किसी के साथ ऐसा ऐसा ही करती है. सीमा लोगों के साथ काफी ड्रामे खेल रही थी. सीमा को कहीं भी सुकुन नहीं आएगा. वीडियो में नजर आ रही युवती का कहना है कि उसने भारत क्रिकेट मैच देखने आने की बात कही थी. मगर, वहां जाकर भी उसने यही ड्रामा शुरू कर दिया है.
वीडियो में नजर आ रही युवती सीमा के प्रेमी सचिन को हिदायत देती हुई भी नजर आ रही है. वह कहती है ''सचिन आप उससे (सीमा) बच जाएं, वह बहुत बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड है. आप उससे दूर रहें.'' साथ ही युवती कहती है कि सीमा ने कई लोगों को धोखा दिया है. वह सचिन के परिवार को भी धोखा देगी.
पाकिस्तानी युवक ने कहा था - मैं सीमा का पूर्व प्रेमी
पाकिस्तान से सीमा हैदर से जुड़े एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें नजर आ रहा युवक खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा है. युवक ने दावा किया कि सीमा हैदर ने सचिन से पहले पबजी पर उससे संपर्क किया था. सीमा के साथ उसकी बात भी होती थी. सीमा सब कुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए भी तैयार थी. युवक ने कहा है कि सीमा हैदर को क्रिकेट का बेहद शौक है. वह वर्ल्ड कप 2023 मैच देखना चाहती थी, इसी को लेकर वह भारत गई है. विश्व कप देखकर वह वापस पाकिस्तान आ जाएगी.
ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते हो गया प्यार
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब खुद को सीमा सचिन कहती है. भारत में जिस लड़के से उसे प्यार हुआ, सीमा उसी का नाम अपने नाम के आगे इस्तेमाल कर रही है. सीमा और सचिन की लव स्टोरी की शुरुआत पबजी गेम से हुई. दोनों ऑनलाइन गेम खेलते खेलते एक दूसरे के करीब आए. इसके बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया और सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई.
10 मार्च को पहली बार मिले थे
सीमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही है कि उसकी और सचिन की शादी कैसे हुई थी. और किस शख्स ने इनकी मदद की. सीमा ने कहा, 'हम 10 मार्च को पहली बार मिले थे. रात के 9 या 10 बज रहे थे. हमने 13 मार्च को शादी कर ली. किसी ने हमें मंदिर के बारे में बताया था. बहुत अच्छा मंदिर है, बहुत बड़ा है. उनकी बहुत यादें भी हमारे पास हैं. जिस होटल में हम रह रहे थे, वहां से करीब 20 मिनट की दूरी पर वो मंदिर था. वहीं हमने शादी की.'
बताया कैसे नेपाल से आई भारत
वीडियो में वह बताती है कि उसे सचिन से कैसे प्यार हुआ. पहले उससे पूछा जाता है कि भारत आने की तैयारी किस तरह से कर रही थी? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं इनके संपर्क में थी. गाड़ी वाले से, बस वाले से भी इन्होंने ही बात की थी, कि मेरी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. तो वहां उतार देना. पोखरा से बैठी थी. टिकट काटते वक्त आधार कार्ड मांग रहे थे. जो हमारे पास नहीं था. तो इन्होंने ही बात की, कि मेरी पत्नी है और बच्चों के साथ यहां आ रही है. बच्चे बीमार हो गए हैं. मुझे काम से छुट्टी नहीं मिली है.'
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में सीमा को लेकर मांगी जानकारी
अब सीमा हैदर का दावा है कि सचिन का प्यार ही उसे पाकिस्तान से भारत खींच लाया. वहीं सीमा को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. सीमा ग्रेटर नोएडा (रबूपुरा गांव) के सचिन के साथ रहना चाहती है. सीमा भारत सरकार से नागरिकता देने की गुहार लगा रही है, लेकिन सीमा को लेकर कई अनसुलझे सवाल हैं, जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीमा को लेकर भारत से जानकारी मांगी है.
पहले पति ने क्या कहा?
बता दें, सीमा पाकिस्तान से शारजाह के रास्ते भारत आई है. उसे और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जिसके बाद दोनों को जमानत दे दी गई. फिर सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का वीडियो सामने आया. जो सऊदी अरब में रह रहा है. उसने कहा कि उसके साथ सीमा ने 2014 में भागकर शादी की थी. फिर 2019 में वो सऊदी अरब चला गया. वहीं से पैसे भेजा करता था. वहीं सीमा को पाकिस्तान के अपने घर को बेचकर जो पैसा मिला, उसे उसने ट्रैवल पर खर्च कर दिया.