scorecardresearch
 

'10-10 घंटे के वीडियो बनाए, दो दिन रोते रहे...', सीमा ने बयां किया सचिन से जुदा होने का दर्द

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मार्च महीने में सचिन से पहली बार मिली थी. उसने नेपाल ट्रिप की पूरी कहानी बयां की. बताया कि 7 दिन उसने सचिन के साथ कैसे बिताए. साथ ही यह भी बताया कि भारत आने में उसे कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
सीमा और सचिन.
सीमा और सचिन.

दो दिन तक खूब रोए.. 10-10 घंटे के वीडियो बनाए... ये शब्द हैं पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर है. दरअसल, अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों काफी चर्चा में है. कारण है हिंदुस्तानी युवक सचिन के साथ उसकी लव स्टोरी. पाकिस्तान से शारजाह. शारजाह से नेपाल और नेपाल से इंडिया आने वाली सीमा को फिलहाल कोर्ट ने जमानत दे दी है.

Advertisement

लेकिन अभी भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. सीमा अब यहीं भारत में रहना चाहती है तो वहीं उसका पहला शौहर चाहता है कि वह वापस लौट आए. सीमा का कहना है कि वह पहले पति गुलाम हैदर के साथ नहीं रहना चाहती. बल्कि सचिन के ही साथ उसकी पत्नी बनकर ताउम्र रहना चाहती है.

साल 2020 में ऑनलाइन PUBG गेम खेलते खेलते उसे सचिन से प्यार हुआ और फिर प्यार को पाने के लिए वह बच्चों के साथ भारत चली आई. भारत आने से पहले वह एक बार सचिन से नेपाल में मिली भी थी. वहां उन्होंने 7 दिन एक साथ बिताए.

सीमा ने बताया कि जब हम पहली बार नेपाल में मिले तो एक दूसरे को देखकर बहुत ज्यादा खुश हुए. हमें यकीन ही नहीं हो रहा था कि हम असल में एक दूसरे के सामने हैं. हमें इतनी खुशी हुई कि एक दूसरे अलग होने का मन ही नहीं कर रहा था. मन कर रहा था कि बस हमेशा के लिए यहीं ठहर जाएं. लेकिन तब हम सिर्फ मिलने के लिए आए थे. हमने 7 दिन साथ में बिताए. 17 मार्च को हम दोनों को अपने-अपने देश लौटना था.

Advertisement

10-10 घंटे के वीडियो बनाए, खूब रोए

वापस लौटने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी हमें उतना ही बुरा लग रहा था. उस समय हमें नहीं पता था कि हम दोबारा मिल भी पाएंगे या नहीं. 15 और 16 मार्च को तो हम दोनों पूरा दिन बस रोते ही रहे. हम एक दूसरे से दूर नहीं जाना चाहते थे. लेकिन मजबूरी थी. इसलिए एक दूसरे को समझाया. हमने दो दिन कैमरा कमरे में ही रिकॉर्डिंग पर लगा दिया. 10-10 घंटे के वीडियो बनाए. वो इसलिए कि अगर हम दोबारा नहीं भी मिल सके तो इन्हीं वीडियो को देखकर एक दूसरे को याद कर लेंगे.

सीमा ने बताया, ''जब वतन वापसी हुई तो वहां मैं रोज इन वीडियो को देखती और सचिन को याद करती रहती.'' सीमा ने बताया कि उसके पास 8 लाख रुपये ही थे. जिसमें से तीन लाख रुपये नेपाल ट्रिप में खत्म हो गए. फिर जब उसने तय किया कि उसे अब बच्चों के साथ भारत आना है तो उस समय 12 लाख रुपये की टिकट बुक हो रही थी.

लाला ने किया पैसे देने से इनकार

इतना पैसा उसके पास नहीं था. उसने अपनी समस्या सचिन को बताई. सचिन ने अपने लाला (जहां सचिन काम करता है) से बात की और उनके रुपये उधार मांगे. तो लाला ने यह कहकर मना कर दिया कि सचिन तू ऐसे ही किसी की बातों में मत आ. हो सकता है कि वो महिला फ्रॉड हो. सचिन ने फिर यह बात सीमा को बताई. तब सीमा ने कहा कि तुम फिक्र मत करो, अगर हमारे नसीब में मिलना लिखा होगा तो हम जरूर मिलेंगे.

Advertisement

सीमा ने बताया कि फिर बाद में फ्लाइट के टिकट सस्ते हो गए और उसने सबसे सस्ती वाली सीट बुक करवाई. ताकि वो बच्चों के साथ भारत आ सके. फिर वह शारजाह से नेपाल पहुंची. नेपाल से फिर 15 हजार रुपये की टिकट करके प्राइवेट गाड़ी से वह भारत पहुंची. सीमा ने बताया कि जैसे ही उसने भारत में एंट्री की तो वह खुशी से झूम उठी. कानों में हेडफोन लगाए और गाने सुनने लगी.

फिर यूपी में यमुना-एक्सप्रेस वे पर सचिन ने उसे रिसीव किया और दोनों ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में पहुंचे. जहां सचिन ने दोस्त की मदद से किराए का मकान लिया और वहीं सीमा और उसके बच्चों के साथ वह रहने लगा.

सचिन ने बताया कि वह सीमा को उसके बच्चों के साथ ही अपनाना चाहता था. वह नहीं चाहता था कि उसके बच्चे बिना मां के रहें. इसलिए पहले से यह तय था कि सीमा अगर भारत आएगी तो उसके बच्चे भी साथ में आएंगे. सचिन ने बताया कि वो उन्हें खुद के ही बच्चे मानता है और भविष्य में उनकी अच्छे से परवरिश भी करेगा.

सचिन से कोर्ट मैरिज करेगी सीमा

बता दें, पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को पुलिस ने 6 जुलाई के दिन गिरफ्तार किया था. सचिन को भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उन्हें अब कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. सीमा ने बताया कि हालांकि, उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली थी. फिर भी अब वो यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करेगी.

Advertisement

उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. क्योंकि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसे वहां मार डाला जाएगा. अब वह हमेशा के लिए सचिन के साथ ही रहना चाहती है. वह भारत में ही मरना पसंद करेगी.

सीमा के पहले शौहर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंका है. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती. बहरहाल, देखना ये होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है? क्या भारत सरकार उसे वापस पाकिस्तान भेजेगी या यहीं भारत में रहने की इजाजत देगी.

 

Advertisement
Advertisement