scorecardresearch
 

झूठी है सीमा हैदर और सचिन की शादी की बात! नेपाल के मंदिर पहुंचने पर हुआ ये खुलासा

सीमा हैदर और सचिन का एक झूठ सामने आया है. IB के मुताबिक, दोनों ने कहा था कि सीमा 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर से भारत में दाखिल हुई थी. लेकिन जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला दोनों झूठ बोल रहे थे. वहां उस दिन किसी भी थर्ड नेशन सिटिजन की एंट्री नहीं पाई गई.

Advertisement
X
पाकिस्तान की सीमा हैदर पर विवाद
पाकिस्तान की सीमा हैदर पर विवाद

पाकिस्तान की सीमा हैदर मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसके साथ ही मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सीमा और सचिन मीणा शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि उन दोनों ने नेपाल के पशुपति के गुएश्वरी मंदिर में शादी की थी. लेकिन इस शादी के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

Advertisement

सीमा और सचिन की पशुपति मंदिर में शादी की चर्चा के बीच आज तक गुएश्वरी मंदिर पहुंचा. इस मंदिर में जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाता है. पड़ताल में सचिन और सीमा के मंदिर पहुंचने का कोई सबूत नहीं मिला है. 

वहीं, मंदिर के बाहर बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है कि केवल हिंदू ही मंदिर के अंदर जा सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सीमा हैदर अंदर कैसे गई और अगर वह गई तो क्या होटल की तरह उसने यहां भी पहचान बदली. मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का कहना है कि इस मंदिर में सिर्फ हिंदुओं की ही शादी कराई जाती है.

बता दें, पिछले दो दिन से लगातार सीमा हैदर और सचिन से UP ATS पूछताछ कर रही है. सचिन के पिता से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में सीमा को लेकर कई जगह शक पैदा हो रहा है. जिसमें से एक कारण है सीमा का कॉन्फिडेंस. दरअसल, जिस अंदाज से वह एटीसी के सवालों के जवाब दे रही हैं, उससे यह शक पैदा हो रहा है कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा.

Advertisement

सोमवार को भी पूछताछ के दौरान सीमा से अंग्रेजी की कुछ लाइनें पढ़वाई गईं, जिसे उन्होंने बिल्कुल सही तरीके से पढ़ा. बिल्कुल भी फंबल नहीं मारा. इसमें हैरानी की बात ये है कि सीमा महज पांचवीं पास है. ऊपर से वह गांव के इलाके की रहने वाली है. ऐसे में उसका इस तरह अंग्रेजी साफ बोलना एटीएस को हैरानी में डाल रहा है.

IB से मिले ATS को कुछ इनपुट

बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को IB से भी कुछ इनपुट मिले हैं. शक है कि सीमा को कहीं ISI ने तो नहीं भेजा और 15 दिनों तक छिपकर रहने के बाद जब भेद खुला तो सीमापार से मिले इशारे पर लव स्टोरी वाला ये ड्रामा तो नहीं खेला जा रहा ? सीमा के चाचा और भाई का पाकिस्तानी आर्मी में होना भी शक पैदा कर रहा है. सीमा के बिना वीजा इंडिया आने को लेकर भी उससे पूछताछ की गई. UP ATS ने सोमवार को सीमा हैदर के पासपोर्ट, आधार कार्ड और उसके बच्चों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की. जांच के दौरान ग्रेटर नोएडा रबूपुरा थाने के थाना प्रभारी को भी बुलाया गया. थाना प्रभारी की जांच में मिले सबूतों को ATS ने अपनी जांच में शामिल किया.

Advertisement

ISI और पाकिस्तान आर्मी से कनेक्शन को लेकर जांच

सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन को लेकर भी जांच की जा रही है. इसके अलावा सीमा हैदर द्वारा नोएडा पुलिस को दिए गए बयान और एटीएस की पूछताछ में दिए गए सवाल जवाबों का मिलान भी किया जाएगा.

वहीं, सीमा के पति गुलाम हैदर से भी UP ATS फोन पर बात करेगी. फिर सीमा के बयानों और गुलाम के बयानों को मैच किया जाएगा. जांच के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार करेगी. उस रिपोर्ट को लखनऊ हेड ऑफिस भेजा जाएगा. इसके बाद गृह मंत्रालय से रिपोर्ट साझा की जाएगी. फिलहाल सबकी निगाह एटीएस की जांच पर टिकी है.

तीसरे शख्स की मदद से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर

Advertisement
Advertisement