scorecardresearch
 

'मैं दोबारा मीणा जी की दुल्हन बनी हूं...' सीमा-सचिन ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, रिंग पहनाकर डाली वरमाला

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैैदर (Seema haider) और सचिन मीणा (Sachin meena) की लव स्टोरी बीते साल से सुर्खियों में है. सीमा और सचिन पहली बार नेपाल में मिले थे. दोनों ने कहा था कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. अब सीमा और सचिन ने नोएडा में शादी की पहली सालगिरह मनाई है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
सीमा-सचिन ने मनाई शादी की सालगिरह. (Video Grab)
सीमा-सचिन ने मनाई शादी की सालगिरह. (Video Grab)

पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema haider) और नोएडा के सचिन मीणा (Sachin Meena) की प्रेम कहानी एक साल से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों की मुलाकात साल 2019 में पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों नेपाल में जाकर मिले. सीमा और सचिन ने दावा किया था कि उन्होंने नेपाल के एक मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद अब सीमा-सचिन ने शादी की पहली सालगिरह मनाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

Advertisement

बता दें कि सीमा और सचिन दोनों नोएडा के रबूपुरा में रहते हैं. यहां दोनों ने अपना खुद का घर बनवा लिया है. यहां सचिन और सीमा ने अपनी शादी की पहली सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाई. पूरे घर को शानदार तरीके से सजाया गया. इसके बाद स्टेज भी लगा, जिस पर सीमा और सचिन दूल्हा-दुल्हन की तरह बैठे दिखाई.

सीमा-सचिन ने मनाई शादी की सालगिरह, दूल्हा-दुल्हन की तरह एक दूसरे को पहनाई वरमाला

यह भी पढ़ें: 'किस बात का जश्न मना रही हो बहन...', CAA पर सीमा हैदर की खुशी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा, बताई कानून की सच्चाई

इस दौरान सीमा ने सचिन के हाथ में रिंग पहनाई. वहीं सचिन ने भी सीमा को रिंग पहनाई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डाली. सीमा ने टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरा एक साल बहुत ही अच्छा बीता है. अब हम हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर रहे हैं.

Advertisement

सीमा-सचिन ने मनाई शादी की सालगिरह, दूल्हा-दुल्हन की तरह एक दूसरे को पहनाई वरमाला

सीमा ने कहा- मैं दोबारा मीणा जी की दुल्हन बनी हूं

सीमा ने कहा कि मुझे सबका आशीर्वाद मिल रहा है. हमें पूरे रबूपुरा का आशीर्वाद मिल रहा है. मेरे लिए ये स्पेशल दिन है. मैं दोबारा मीणा जी की दुल्हन बनी हूं. पहले जब शादी की थी, तब हम दो ही थे. इस बार हमारे साथ पूरा परिवार है. 

सीमा ने कहा कि यहां रबूपुरा के लोग बहुत अच्छे हैं. हमें सारे समाज के लोगों का सहयोग मिल रहा है. सचिन ने कहा कि हमारी शादी को एक साल हो चुका है. हमने घर पर एनिवर्सरी मनाई है. इसी के साथ सचिन और सीमा ने कहा कि वे बेहद खुश हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement