scorecardresearch
 

काठमांडू के नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा हैदर, इस वजह से कैंसिल कर दिया था प्लान

पाकिस्तान की सीमा हैदर जब नेपाल के काठमांडू के होटल में सचिन के साथ रुकी थी, तब वो वहां के नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी. इस दौरान जब होटल वालों ने समझाया कि वहां भारतीयों को ठग लिया जाता है, इसके बाद सीमा ने पब में जाने का प्लान कैंसिल कर दिया था.

Advertisement
X
क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा.
क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा.

नेपाल में काठमांडू के जिस होटल में सीमा हैदर 7 दिन तक सचिन मीणा के साथ रुकी थी, वहां वो नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी. इस दौरान होटल के लोगों ने सीमा को जब ये बताया कि भारत के लोगों के साथ नाइट क्लबों और पबों में ठगी कर ली जाती है, इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का प्लान कैंसिल कर दिया था. पढ़िए काठमांडू की उस जगह की Exclusive रिपोर्ट.

Advertisement

नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित होटल न्यू विनायक में पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन रुके थे. दोनों को होटल का कमरा नंबर 204 मिला था, लेकिन इस होटल के रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर में इन दोनों का नाम नहीं है. रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर का कहना है कि सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग उसी ने की थी. उस समय सचिन ने जरूर अपना कोई दूसरा नाम लिखवाया होगा.

होटल का वो रूम, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन
होटल का वो रूम, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन.

नेपाल में सीमा ने किसी को नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है

रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने कहा कि सीमा हैदर सचिन के साथ सात दिन तक रुकी थी. यहां वो एक बार नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी, लेकिन जब होटल में इस बारे में बताया गया कि नाइट क्लब और पब में भारतीयों के साथ अक्सर ठगी कर ली जाती है, इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का इरादा बदल दिया था. दरअसल, होटल वाले सचिन के साथ सीमा को भी भारतीय समझते थे. सीमा ने कभी वहां ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है.

Advertisement

होटल का वो रूम, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन.

रूम बुक कराते समय सचिन ने सीमा को बताया था पत्नी

रिसेप्शनिस्ट का कहना है कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल ऐसे हैं, जहां बिना आईडी के रूम दे दिए जाते हैं, महज रजिस्टर में नाम-पता दर्ज कर लिया जाता है. सीमा और सचिन को भी इसी तरह रूम दे दिया गया था. रिसेप्शनिस्ट गणेश ने कहा कि सचिन ने होटल का रूम बुक करवाते समय सीमा को अपनी पत्नी बताया था.

होटल का वो रूम, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन.
रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर.

500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर मिला था रूम

रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा और सचिन ज्यादातर होटल के कमरे में ही समय बिताते थे. दोनों ने शादी भी शायद होटल के कमरे में ही की है. जिस रूम में सीमा और सचिन ठहरे थे, वो काफी छोटा है. उसमें एक छोटा बेड है और सामने एक शीशा लगा हुआ है. यह रूम पांच सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement