महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोशल मीडिया के जरिए एक बुजुर्ग को सेक्सटॉर्शन में फंसाने का मामला सामने आया है. ठगों ने बुजुर्ग से करीब चार लाख रुपए भी ठग लिए हैं. पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश कर 39 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक दक्षिण मुंबई में रहने वाले बुजुर्ग ने खुद के साथ लाखों रुपए की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि किसी ने सोशल मीडिया पर उनका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 3.78 लाख रुपए ठग लिए हैं.
फेसबुक पर आई फ्रेंड रिक्वेस्ट, और...
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग के फेसबुक अकाउंट पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. बुजुर्ग ने उसे एक्सेप्ट कर लिया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. महिला फेसबुक मित्र ने बुजुर्ग से उसका मोबाइल नंबर मांगा. बुजुर्ग के नंबर देने के बाद उनके Whatsapp पर वीडियो कॉल आया. FIR के मुताबिक कॉल करने वाले ने बुजुर्ग का मॉर्फ्ड वीडियो तैयार कर लिया और इसे बुजुर्ग के Whatsapp पर भेज दिया.
धमकी देकर बुजुर्ग को ठगते रहा आरोपी
आरोपी ने बुजुर्ग को धमकी दी कि वह उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस धमकी से बुजुर्ग बुरी तरह से डर गए और उन्होंने ब्लैकमेलिंग कर मांगे गए 3.78 लाख रुपए ब्लैकमेलर को दे दिए. लगातार पैसों की मांग बढ़ने पर बुजुर्ग ने दक्षिण मुंबई में स्थित डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन से संपर्क किया.
लोकेशन ट्रैक करते हुए भरतपुर पहुंची पुलिस
शिकायत मिलने पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने जब अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को ट्रैक किया तो वह राजस्थान के भरतपुर जिले का निकला. इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम स्थानीय पुलिस की मदद से 16 सितंबर को आरोपी के पैतृक गांव बामनी पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. एक स्थानीय अदालत ने आरोपी के लिए मुंबई पुलिस की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली.