कर्नाटक में एक सीनियर पुलिस अधिकारी (DYSP) को एक महिला से अनुचित व्यवहार करने का आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. ये अधिकारी मधुगिरि उपखंड से जुड़ा हुआ था.
बताया जा रहा है कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वर्दी पहने एक पुलिस अधिकारी महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए दिखाया गया. कथित तौर पर उनके आधिकारिक ऑफिस के अंदर रिकॉर्ड की गई फुटेज ने सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके बाद विभाग ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन आदेश भी जारी कर दिया है.