पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग से पांच लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सीरम इंस्टीट्यूट में आग की वजह से जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के प्रति है. मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में जो लोग घायल हुए वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
बता दें कि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में गुरुवार शाम को आग लग गई. इस हादसे में सीरम इंस्टीट्यूट के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है. आग नए प्लांट में लगी, जहां पर अभी वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.
हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड वैक्सीन की यूनिट में आग नहीं लगी थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बात की है. आग लगभग नियंत्रण में है. 6 लोगों को बचाया गया है. सीएम ठाकरे ने कहा कि इमारत में बीसीजी वैक्सीन बनती थी और इसका कोविशील्ड वैक्सीन से लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच होगी.
Anguished by the loss of lives due to an unfortunate fire at the @SerumInstIndia. In this sad hour, my thoughts are with the families of those who lost their lives. I pray that those injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2021
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हुई गई जानों पर दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने लोगों को खोया है. मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. पवार सीरम इंस्टीट्यूट भी पहुंचे हैं.
अजीत पवार ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि वैक्सीनेशन प्लांट सुरक्षित है. चीफ फायर ऑफिसर ने आजतक से कहा कि दमकल विभाग को 2.30 बजे आग की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटे. पहले हमने 9 लोगों की बचाया. स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद हमें इमारत की पांचवीं मंजिल पर 5 शव मिले. बता दें कि देश और दुनिया भर में इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.