scorecardresearch
 

TMC नेता की हत्या के बाद बंगाल के बीरभूम में भड़की हिंसा, 8 की मौत, गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट

घटना बीरभूम के रामपुरहाट की है. आरोप है कि 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Advertisement
X
बीरभूम के रामपुरहाट में लोगों के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया.
बीरभूम के रामपुरहाट में लोगों के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीरभूम के रामपुरहाट की घटना
  • आरोप है कि 5 घरों के दरवाजे बंद कर लगाई गई आग

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद मंगलवार को हिंसा भड़क गई. यहां भीड़ ने 5 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी. आग से 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. घटना बीरभूम के रामपुरहाट की है. बताया जा रहा है कि रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.यहा भीड़ ने 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. इतना ही नहीं डीएम समेत बीरभूम के तमाम बड़े अफसर भी मौके पर पुहंच गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

11 लोग हुए गिरफ्तार

डीजीपी मनोज मालविया ने बताया कि अभी तक 8 शव बरामद हुए हैं. एक घर से ही 7 शव मिले हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसके अलााव एसडीपीओ रामपुरहाट को हटा दिया गया है. कुल 11 लोग गिरफ्तार हुए हैं. 

एसआईटी का हुआ गठन

रामपुरहाट में भड़की हिंसा के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें सीआईडी एडीजी ग्यानवंत सिंह, एडीजी वेस्टर्न रेंज संजय सिंह और डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मीरज खालिद को शामिल किया गया है.  
 

आगजनी


उधर, टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, रामपुरहाट में आग से मौत की जानकारी मिली है. लेकिन इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. यह स्थानीय ग्रामीण संघर्ष है. एक दिन पहले टीएमसी नेता की हत्या की गई. वे काफी चर्चित थे. उनकी मौत को लेकर लोगों में गुस्सा था. रात में आग लगी.


आगजनी

Advertisement

Advertisement
Advertisement