scorecardresearch
 

बीजेपी MP उड़ाएंगे फ्लाइट, पार्टी के सांसद जाएंगे देवघर, बाबा धाम में करेंगे पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने 12 जुलाई को झारखंड स्थित देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. यहां देवघर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ का भी मंदिर है. पीएम मोदी ने बाबा धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना भी थी. 654 एकड़ जमीन पर पर बने देवघर एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ बनाया गया है.

Advertisement
X
देवघर एयरपोर्ट
देवघर एयरपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम ने किया था देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन
  • दिल्ली से जाने वाली पहली फ्लाइट से बीजेपी सांसद जाएंगे देवघर

दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट 30 जुलाई को रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. खास बात ये है कि पहली फ्लाइट से बीजेपी के कई नेता और सांसद देवघर जाएंगे और यहां बाबा धाम में पूजा अर्चना करेंगे. 

Advertisement

दिलचस्प ये भी है कि इस फ्लाइट के पायलट भी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट से भोजपुरी के तीन बड़े स्टार और सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन भी जाएंगे. इस फ्लाइट से गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भी देवघर जाएंगे. देवघर पहुंचकर ये सभी नेता भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे. 

पीएम ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने 12 जुलाई को झारखंड स्थित देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. यहां देवघर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ का भी मंदिर है. पीएम मोदी ने बाबा धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना भी थी. 654 एकड़ जमीन पर पर बने देवघर एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ बनाया गया है. 

देवघर एयरपोर्ट पर 4000 मीटर क्षेत्र में टर्मिनल बनाया गया है जिसमें तमाम सुविधाएं हैं. देवघर एयरपोर्ट को बैद्यनाथ मंदिर के डिजाइन में तैयार किया गया है ताकि लोगों को वहां पहुंचते ही इसका एहसास हो जाए कि वो बाबा की नगरी में पहुंच चुके हैं.
 
देवघर एयरपोर्ट 654 एकड़ जमीन पर बना है जबकि इसके रनवे की लंबाई 2500 मीटर है. टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेक इन काउंटर और 2 आगमन (अराइवल) प्वाइंट के साथ ही 200 यात्रियों के बैठने की क्षमता है जिसका आगे विस्तार भी किया जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement