अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में सुरक्षा चूक का मामला गरमा गया है. देर शाम चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये युवक विराट कोहली तक पहुंच गया था. उसकी टीशर्ट पर 'फ्री फिलिस्तीन' लिखा था. अब इस मामले में प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस की एंट्री हुई है.
बता दें कि विश्व कप के फाइनल के दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली थी. एक फिलिस्तीन समर्थक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया. इस युवक का नाम वेन जॉनसन बताया गया और ये ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. जॉनसन 'फ्री फिलिस्तीन' टी-शर्ट पहनकर ग्राउंड में पहुंचा था. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जॉनसन का कहना था कि मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए ग्राउंड में पहुंचा था. यह विरोध फिलिस्तीन में युद्ध को लेकर है.
'जॉनसन को 10 हजार का इनाम देंगे'
एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेन जॉनसन को 10 हजार डॉलर इनाम देने का घोषणा की है. एक वीडियो में पन्नू ने भारत के खिलाफ जहर भी उगला है और खालिस्तान का समर्थन किया है. उसने कहा कि जॉनसन ने ग्राउंड पर पहुंचकर गाजा और फिलिस्तीन को लेकर भारत के रुख के बारे में एक्सपोज कर दिया है. इसके लिए SJI जॉनसन को 10 हजार डॉलर का रिवॉर्ड देने की घोषणा करता है. जॉनसन के साथ हम खड़े हैं. उसने खालिस्तान और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे भी लगाए.
'पन्नू ने फाइनल मैच से पहले जारी किया था वीडियो'
इससे पहले एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल को 'बंद' करने की धमकी दी थी. उसने फाइनल मैच को बाधित करने को लेकर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में पन्नू ने 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात दंगों के बारे में जिक्र किया और मुस्लिम और ईसाई समुदायों को भड़काने का भी प्रयास किया. इजरायल-हमास युद्ध पर भारत के रुख के बारे में बात करते हुए भी सुना जा सकता है.
'लगातार धमकी भरे वीडियो जारी करता है पन्नू'
यह पहली बार नहीं है, जब पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया. इससे पहले अक्टूबर में पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दी थी. अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के प्रमुख पन्नू ने कहा था, पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे और हिंसा से हिंसा पैदा होती है. सितंबर में भारत-पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 मैच से पहले धमकी जारी करने और दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
फिलिस्तीन समर्थक प्रशंसक ने सुरक्षा का उल्लंघन किया
अहमदाबाद की पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय वेन जॉनसने पर अतिक्रमण करने और लोक सेवकों के कर्तव्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उसे हिरासत में लेकर चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक से पहले घटी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया था. चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विराज जड़ेजा ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की पहचान वेन जॉनसन के रूप में हुई है. जॉनसन ने फिलिस्तीन के झंडे के डिजाइन वाला एक फेस मास्क पहना था. एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर आगे और पीछे की तरफ 'फिलिस्तीन पर बमबारी बंद करो' और 'फिलिस्तीन बचाओ' जैसे नारे लिखे हुए थे.
आईसीसी क्रिकेट के नियमों के मुताबिक खेल के दौरान किसी भी राजनीतिक नारेबाजी की अनुमति नहीं है और भारत में भी ऐसे किसी भी कृत्य की अनुमति नहीं है. जड़ेजा ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जॉनसन एक आदतन अपराधी है और उस पर पहले भी खेल के मैदानों पर हमला करने के लिए अपने देश में मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने कहा, जॉनसन ने हमें बताया कि वो विराट कोहली का प्रशंसक है और मैच के दौरान उनसे मिलना चाहता था. उसने सिर्फ इसलिए फिलिस्तीन समर्थक टी-शर्ट पहनी थी. उसका मुख्य उद्देश्य कोहली से मिलना था. शाम को एफआईआर दर्ज होने के बाद जॉनसन को हिरासत में ले लिया गया.
इंस्टाग्राम हैंडल 'pyjamamann' पर शेयर किए गए कुछ वीडियो और तस्वीरों में जॉनसन को फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर पहुंचने और सुरक्षाकर्मियों द्वारा ले जाते हुए देखा जा सकता है. ऐसी ही एक तस्वीर में जॉनसन को पिच पर पहुंचते समय 'फ्री यूक्रेन' लिखी टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. जॉनसन ने स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए फिलिस्तीन समर्थक नारे लिखी टी-शर्ट के ऊपर एक सामान्य टी-शर्ट पहन रखी थी. उसने कोहली की ओर दौड़ने से पहले वो टी-शर्ट उतार दी. घटना के समय कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे.
जड़ेजा ने कहा, जब जॉनसन से उसके मकसद के बारे में पूछा गया तो उसने पुलिस स्टेशन में कहा, वो कोहली से मिलना चाहता था. उसने नारे लिखी टी-शर्ट इसलिए पहनी थी क्योंकि वो फिलिस्तीन का समर्थन करता है. बताते चलें कि इजरायल और फिलिस्तीन समर्थित हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है.