scorecardresearch
 

PM मोदी की अपील पर आगे आए शाहरुख, अक्षय और अनुपम, नई संसद के वीडियो को दी अपनी आवाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में सेंगोल की स्थापना कर दी है. 26 मई को उन्होंने ट्विटर पर नए संसद का वीडियो शेयर करते हुए अपील की थी कि लोग इस वीडियो को अपनी आवाज दें. इस वीडियो को शाहरुख, अक्षय सहित कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने Twitter पर साझा किया था नई संसद का वीडियो
पीएम मोदी ने Twitter पर साझा किया था नई संसद का वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधि-विधान के साथ नई संसद में सेंगोल की स्थापना कर इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. नई संसद के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने 26 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर नई संसद का एक वीडियो साझा किया था और लोगों से अपील की थी कि वो इसे अपनी आवाज दें और सोशल मीडिया पर हैशटैग #MyParliamentMyPride के पोस्ट करें. इसके बाद कई फिल्मी हस्तियों, राजनेताओं और आम लोगों ने इस वीडियो को अपनी आवाज दी और फिर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया.

Advertisement

पीएम मोदी के अनुरोध के बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज मुंतशिर जैसी फिल्मी हस्तियों ने नए संसद भवन वीडियो को अपनी आवाज दी है, जिसे पीएम मोदी ने खुद रिट्वीट किया है. 

शाहरुख के वीडियो को पीएम ने किया साझा

वीडियो में, शाहरुख खान ने नए संसद भवन को 'हमारे संविधान को संभालने वाले लोगों के लिए नया घर' बताते हुए कहा, 'नया संसद भवन. हमारी उम्मीदों का नया घर, हमारे संविधान को संभालने वालों के लिए एक ऐसा घर, जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार हैं. यह नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर, प्रांत, गांव, शहर और कोने-कोने से सबके लिए जगह बन सके, इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हो कि देश की हर जाति, प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके.इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागिरक को देख सके, जान सके और उनकी समस्याओं को जान सके. यहां सत्यमेव का नारा स्लोगन नहीं, विश्वास हो....' पीएम मोदी ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सुन्दर अभिव्यक्ति !नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है...'

Advertisement

अक्षय कुमार ने भी दी अपनी आवाज

पीएम मोदी ने उस वीडियो को भी रीट्वीट किया जिसे अक्षय कुमार ने अपने वॉइस ओवर के साथ शेयर किया था. अक्षय कुमार ने नए संसद भवन को 'भारत की विकास गाथा का एक प्रतिष्ठित प्रतीक' बताया. पीएम मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता से सहमति जताते हुए कहा कि यह इमारत देश की समृद्ध विरासत को दर्शाती है.

अनुपम खेर बोले- यह मंदिर है लोकतंत्र का

वहीं फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपनी आवाज में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं,यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का.. यह प्रतीक है उनकी आशाओं का,यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का.. यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का, यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का.. ' पीएम मोदी इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी कविता में व्यक्त यह वो भावना है, जो लोकतंत्र के मंदिर में जन-जन की आस्था को और प्रगाढ़ करने वाली है.'

प्रसिद्ध कवि, गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी आवाज देते हुए नई संसद का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मेरी आँखों से ऐसा दिखता है, नया संसद भवन!' पीएम मोदी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'नए संसद भवन को लेकर आपकी ये भावनाएं हर किसी को उमंग और उत्साह से भर देने वाली हैं.'

Advertisement

इसके अलावा पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई आम लोगों की आवाज वाले वीडियो भी शेयर किए.

 

Advertisement
Advertisement