scorecardresearch
 

केरल के ट्रैवल व्लॉगर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, सऊदी महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

आरोप है कि सऊदी अरब की यह महिला लंबे समय से कोच्चि में रह रही है. यहां के एक होटल में महिला ने शाकिर से मुलाकात की थी. लेकिन आरोप हैं कि इस मुलाकात के दौरान मंगेतर की गैरहाजिरी में शाकिर ने छेड़छाड़ की. इस संबंध में एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
केरल के मशहूर व्लॉगर शाकिर सुभान
केरल के मशहूर व्लॉगर शाकिर सुभान

केरल के लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर शाकिर सुभान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. सऊदी अरब की महिला से अभद्रता के मामले में यह नोटिस जारी हुआ है. शाकिर को 'मल्लू ट्रैवलर' के नाम से जाना जाता है. यह घटना 13 सितंबर को कोच्चि के एक होटल की बताई जा रही है. 

Advertisement

आरोप है कि सऊदी अरब की यह महिला लंबे समय से कोच्चि में रह रही है. यहां के एक होटल में महिला ने शाकिर से मुलाकात की थी. इस दौरान महिला के मंगेतर भी उसके साथ थे. लेकिन आरोप हैं कि इस मुलाकात के दौरान मंगेतर की गैरहाजिरी में शाकिर ने छेड़छाड़ की. इस संबंध में एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

29 साल की सऊदी अरब की महिला की शिकायत पर पुलिस ने शाकिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. इस नोटिस के तहत एयरपोर्टा्स और बॉर्डर क्रॉसिंग सिक्योरिटी को सर्तक किया गया है कि अगर शाकिर केरल की सीमा में दाखिल होने का प्रयास करता है, तो उसे पूछताछ के लिए पकड़ा जाए. पुलिस ने शाकिर से कहा है कि वह जांच टीम के समक्ष पेश होकर इन आरोपों पर अपना बयान दे.

Advertisement
शाकिर सुभान

कहा जा रहा है कि महिला की शिकायत पर पुलिस की ओर से की गई देरी का कारण शाकिर का देश में नहीं होना है. पुलिस ने पहले भी शाकिर से जांच में सहयोग करने को कहा था. इस बीच महिला के बयान को मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड किया गया है.  वहीं, शाकिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है.

शाकिर सुभान ने आरोपों पर क्या कहा?

शाकिर ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मैंने किसी महिला से अभद्रता नहीं की है. मेरे नाम पर झूठी खबर प्रचारित की जा रही है. यह आरोप सौ फीसदी गलत हैं. इसका पूरे सबूतों के साथ जवाब दिया जाएगा, जो लोग मुझसे नाखुश हैं मैं जानता हूं ये समय उनके लिए सेलिब्रेट करने का है. बता दें कि शाकिर सुभान अपने ट्रैवलिंग वीडियो के लिए जाना जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement