scorecardresearch
 

Maharashtra crisis: 'इतनी बड़ी बगावत और आपको भनक तक नहीं', NCP ने शिवसेना लीडरशिप पर उठाए सवाल

Maharashtra news: महाराष्ट्र की सियासत में शह-मात का खेल लगातार चल रहा है. एक तरफ उद्धव ठाकरे मंथन के लिए खुद उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. एक दिन पहले शरद पवार समेत एनसीपी नेताओं की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में सरकार पर संकट को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति तय की गई.

Advertisement
X
शरद पवार के साथ मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ बागी विधायक उनके संपर्क में हैं.
शरद पवार के साथ मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ बागी विधायक उनके संपर्क में हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दिन शरद पवार और उद्धव के बीच हुई मीटिंग
  • उद्धव बोले- उम्मीद है कुछ MLA मुंबई आकर संपर्क करेंगे

महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है. आज पांचवें दिन उद्धव और शिंदे गुट में शह और मात का खेल तेज हो गया है. इस बीच, महा विकास अघाडी सरकार के सहयोगी दलों में बैठकों का दौर चल रहा है. एक दिन पहले शरद पवार समेत एनसीपी नेताओं की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में सरकार पर संकट को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति तय की गई. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान एनसीपी नेताओं ने शिवसेना की टॉप लीडरशिप पर ही सीधे सवाल किए. 

Advertisement

एनसीपी के नेताओं का कहना था कि शिवसेना के अंदर इतनी बड़ी बगावत हो गई है और उनके नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी. यह सब हैरान कर देने वाला घटनाक्रम है. वहीं, उद्धव ने कहा कि कुछ बागी विधायक उनके संपर्क में हैं. वे एसएमएस के जरिए बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे मुंबई आएंगे तो फिर से संपर्क करेंगे और साथ देंगे. 

एनसीपी की बैठक में ये प्रमुख सवाल किए गए...


1. इतने बड़े स्तर पर बगावत हो गई और शिवसेना का पूरा नेतृत्व कैसे अनभिज्ञ बना रहा?
2. यह अजीब लगता है कि जो नेता 'वर्षा' (सीएम हाउस) में बैठक में शामिल हुए थे, वे बाद में बागी हुए और गुवाहाटी चले गए.
3. जमीनी स्तर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी जा रही है?

Advertisement

शिवसेना कैंप के सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी अपना पक्ष रखा और कहा-

1. उद्धव ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे पास आए और दो मुद्दे उठाए. पहला- फिर से बीजेपी के साथ जाने पर विचार किया जाए. दूसरा- फंड और अन्य विकास के मुद्दे पर विधायकों की शिकायत रखी. मैंने उनसे कहा कि बीजेपी के साथ जाना स्वीकार्य नहीं है, लेकिन फंड के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
2. सीएम ने बैठक में शामिल होने वाले विधायकों के बागी होने और गुवाहाटी जाने के तरीके पर भी अपनी पीड़ा जताई.
3. उद्धव ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बागी विधायक महाराष्ट्र आएंगे. उनमें से कुछ उनके साथ वापस आ जाएंगे. उद्धव ने एनसीपी को यह भी बताया कि कुछ बागी विधायक SMS के जरिए उनसे बात कर रहे हैं और जवाब दे रहे हैं. इसलिए मुझे उनके वापस आने की उम्मीद है.
4. उद्धव ने शरद पवार से कहा कि शुरू में किसी भी हिंसा या विरोध के खिलाफ कैडर को निर्देश दिया गया था. अंदेशा था कि यह काउंटर प्रोडक्टिव साबित हो सकता है. लेकिन आने वाले दिनों में कार्यकर्ता जमीन पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे. अंत में पवार ने उद्धव से कानूनी समेत सभी विकल्प तलाशने को कहा है.

Advertisement
Advertisement