महाराष्ट्र की सियासत में उठापटक जारी है. इसी उठापटक के बीच खबर आई की बीजेपी की ओर से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को कैबिनेट मंत्री का पद ऑफर किया गया है. लेकिन अब खुद शरद पवार ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है कि जो कुछ कहा जा रहा है, मैं उससे वाकिफ नहीं हूं. सीक्रेट मीटिंग की बातें हो रही हैं लेकिन वास्तविकता ये है कि इस बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. केंद्र सरकार ने मुझे कैबिनेट मंत्री बनने का ऑफर किया है. इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
उन्होंने कहा कि भारत में राजनीतिक माहौल मोदी के पक्ष में नहीं है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में नहीं है. यहां तक कि चंद्रबाबू नायडू भी इंडिया गठबंधन से जुड़ गए हैं. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेस में बीजेपी ने सरकारों को अस्थिर किया. दिल्ली, झारखंड, बंगाल और अन्य राज्यो में बीजेपी सत्ता में नहीं है. देश के लोगों ने यह तय कर लिया है कि उन्हें क्या करना है. इसलिए अब वो (मोदी) कह रहे हैं कि मैं वापस आऊंगा.
पवार ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का काम किया है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र इसके उदाहरण हैं, आप लोग इससे वाकिफ है. मोदी की अगुवाई में वे चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने का काम कर रहे हैं. मणिपुर चीन की सीमा पर है. इस वजह से यह संवेदनशील राज्य है. हमें सचेत रहने की जरूरत है. लेकिन उत्तर भारत में जो हो रहा है, वह चिंताजनक है. पुलिसबलों पर हमला किया गया. दो समुदायों के बीच जहर घोला जा रहा है. पीएम मणिपुर को लेकर लोकसभा में सिर्फ तीन से चा मिनट ही बोलते हैं. बाकी के समय वो विपक्षी दलों पर हमला करने में व्यस्त रहे. वास्तव में उन्हें मणिपुर जाना चाहिए था और वहां के लोगों का विश्वास जीतना चाहिए था. लेकिन इसके बजाए वह मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकें करने में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, वह भयावह है. महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. यह हम सभी पर धब्बा है. वास्तव में पीएम मोदी को इस घटना को लेकर लालकिले की प्राचीर से बोलना चाहिए था. लेकिन उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से पाठ सीख लिया और कहा कि मैं वापस आऊंगा.
इस बीच चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच सीक्रेट मीटिंग होने से भी सियासत गर्म है. बताया जा रहा है कि ये सीक्रेट मीटिंग पुणे में किसी बिजनेसमैन के बंगले पर हुई थी.
क्या है मामला?
कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि बीजेपी ने शरद पवार को कैबिनेट मंत्री बनने का ऑफर दिया है. बीजेपी ने कहा है कि अगर 2024 में पार्टी वापस सत्ता में आई तो उन्हें कृषि मंत्री का पद मिलेगा. या फिर उन्हें नीति आयोग का चेयरमैन भी बनाया जा सकता है.