scorecardresearch
 

'तो पाकिस्तान चुप नहीं रहेगा...', शरद पवार ने की PAK के खिलाफ सावधानी बरतने की बात

शरद पवार ने कहा, "यूरोपीय देशों के लिए सभी फ्लाइट्स पाकिस्तान से होकर जाती हैं. अगर फ्लाइट पाकिस्तान से होकर नहीं जाएंगी तो हवाई यात्रा ज्यादा महंगी हो जाएगी."

Advertisement
X
शरद पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCPSP) के प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम आतंकवादी हमले और पाकिस्तान पर भारत की तरफ से लिए गए एक्शन पर कुछ बातें कही हैं. शरद पवार ने कहा, "आज हम ऐसे फैसले लेते हैं, कल पाकिस्तान भी ऐसे फैसले लेगा. अगर आप यह फैसले लेते हैं कि उनके विमान हमारे इलाके में प्रवेश नहीं करेंगे, तो वे भी यह फैसला लेंगे कि हमारे विमान उनके क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे." 

उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय देशों के लिए सभी फ्लाइट्स पाकिस्तान से होकर जाती हैं. अगर फ्लाइट पाकिस्तान से होकर नहीं जाएंगी तो हवाई यात्रा ज्यादा महंगी हो जाएगी. मुझे नहीं लगता कि अगर हम इस तरह के कुछ फैसले लेंगे तो पाकिस्तान चुप रहेगा.

PAK के खिलाफ कई फैसले...

आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया. अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया और भारत में रह रहे नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया, जिसके बाद पाकिस्‍तान के साथ तनाव बढ़ गया है. भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्‍तान ने वाघा बॉर्डर को बंद किया और शिमला संधि को रद्द किया. वहीं, भारतीय फ्लाइट्स (Indian Flights) के लिए अपना एयर स्‍पेस को भी क्‍लोज कर दिया. 

Advertisement

इस खबर के आने के बाद भारतीय एयरलाइंस ने नोटिफिकेशन जारी किया और बताया कि अब इंटरनेशल फ्लाइट्स (International Flights from India) के लिए किसी और रूट से जाना होगा, जिस कारण थोड़ी दूरी लंबी हो सकती है. एयरलाइंस ने बताया था कि फ्लाइट्स में देरी और आवागमन में बदलाव होगा. आइए जानते हैं किन रूट के लिए किराया महंगा हो सकता है. 

किन रूट्स के लिए बढ़ेगा किराया?

एयरलाइंस ने Business Today को बताया है कि इसके बंद होने से भारत से यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व के लिए फ्लाइट्स की टाइमिंग, रूट और लागत पर असर पड़ेगा. एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस बंद होने की वजह से यूरोप और US के लिए फ्लाइट्स रूट और सफर के टाइमिंग में बढ़ोतरी होगी. 

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, भारत अगर ये कर दे तो तड़प उठेगा पाकिस्तान, खान सर ने बताया ये प्लान!

यहां से फ्लाइट्स होंगी ज्‍यादा प्रभावित 

एयलाइंस अधिकारियों ने कहा कि हम मौजूदा वक्त में वैकल्पिक मार्गों की तलाश कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे मुख्य जगहों से यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में रुकावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, मध्य पूर्व की कुछ फ्लाइट्स भी प्रभावित होंगी. परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी (Air Fare Increase) होने की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement