महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के नेता और विधायक रोहित पवार ने MNS चीफ राज ठाकरे को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा, राज ठाकरे साहब एक बड़े नेता हैं. वो थोड़ा सोचें. BJP को आज जरूरत है, इसलिए वो सब को अहमियत दे रहे हैं. जब जरूरत नहीं होती, तब दरकिनार किया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र धर्म का पालन करने के लिए राज ठाकरे साहब को महाविकास अघाड़ी के साथ जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए.
रोहित पवार ने आगे कहा, उत्तर और दक्षिण भारत में एक ऐसा राज्य है, जिसे हम महाराष्ट्र कहते हैं. जो संतों की भूमि है. अच्छे व्यक्तित्व के विचारों से प्रेरित है. यहां BJP को महसूस हो रहा है कि लोग उनके साथ नहीं हैं. इसलिए बीजेपी अब छोटी-बड़ी सभी पार्टियों को साथ लेकर वोटों का विभाजन करना चाहती है. सभी पार्टियों को एक करना संभव हुआ तो वो भी करेंगे. जिन पार्टियों को 2019 में अहमियत नहीं दी जा रही थी, उन सभी दलों को अहमियत दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो सकती है MNS, दिल्ली पहुंचे राज ठाकरे
एनडीए में शामिल हो सकते हैं राज ठाकरे?
दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के महाराष्ट्र में बीजेपी-शिंदे-अजित गुट के अलायंस में शामिल होने की चर्चा है. सूत्रों ने बताया कि राज ठाकरे सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं, वहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी मौजूद हैं. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे को एनडीए में लाने की तैयारी है. राज ठाकरे अपनी पार्टी MNS के लिए दो सीटें दक्षिण मुंबई और शिरडी की मांग कर सकते हैं.
बाल ठाकरे के भतीजे हैं राज ठाकरे
बताते चलें कि राज ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. राज ठाकरे, उद्धव के पिता और शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के भतीजे हैं. शिवसेना के दूसरे गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'बालासाहेब को भी दिया जाए भारत रत्न', राज ठाकरे ने की केंद्र सरकार से मांग
एकनाथ शिंदे के हाथ में शिवसेना
जनवरी में ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने फैसला सुनाया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही असली 'शिवसेना' है. 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत होने के बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई, जिसके बाद वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए.
यह भी पढ़ें: 'आज उसी आदमी के हाथ से शिवसेना निकल गई', राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला का उद्धव ठाकरे पर तंज
कौन हैं रोहित पवार?
बता दें कि रोहत पवार कारजात-जामखेड़ सीट से विधायक हैं और वो पवार फैमिली से आते हैं. शरद पवार रिश्ते में उनके दादा लगते हैं. सुप्रिया बुआ हैं. रोहित को दोनों का भरोसेमंद माना जाता है. शरद पवार के बड़े भाई वसंत राव पवार के बेटे राजेंद्र पवार हैं. रोहित उनके इकलौते बेटे हैं.
(रिपोर्ट- प्रवीण ठाकरे)