scorecardresearch
 

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- Economy में उनका महत्वपूर्ण योगदान

Rakesh Jhunjhunwala: भारतीय शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है. राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए हैं.  

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
पीएम मोदी के साथ राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

भारतीय शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है. राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.  

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए हैं. वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति.'

पीयूष गोयल ने भी जताया दुख

पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा, "ये बहुत दुखद समाचार है, राकेश को मैंने आज से 30 साल पहले देखा था क्योंकि उनके पिताजी का हमारे परिवार के साथ बेहतर संबंध था, इसलिए हमारा परिचय हुआ. राकेश झुनझुनवाला एक देशभक्त थे और उनके मन में देश में आर्थिक विकास लाने की तड़प थी और उनका संकल्प था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो हो सकेगा करेंगे." 

Advertisement

एकसाथ काम कर चुके हैं पीयूष गोयल और झुनझुनवाला 

आदिवासी विकास प्रकल्प की एक परियोजना में पीयूष गोयल और राकेश झुनझुनवाला साथ काम कर चुके हैं. इस परियोजना के तहत आदिवासी इलाकों में कई स्कूल चलाए जाते हैं. राकेश झुनझुनवाला को याद करते हुए पीयूष गोयल बताते हैं कि वह कई अस्पताल और स्कूल बनाना चाहते थे और ऐसे में

हाल ही में रखी अकासा एयरलाइंस की नींव

उनका जाना उनके करीबी दोस्तों के लिए दुखद समाचार है. हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइंस की नींव रखी थी और इससे पहली उड़ान भरी जा चुकी थी तो क्या राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनके कारोबार और बाजार पर असर पड़ेगा?  वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कहते हैं कि भारत में यह ताकत है कि हर चुनौती के बाद आगे बढ़ता रहता है और राकेश झुनझुनवाला को सही श्रद्धांजलि भी यही होगी कि देश हो या बाजार हो वह आगे लगातार बढ़ता रहे, लेकिन उनकी कमी जरूर खलेगी. 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement