scorecardresearch
 

Delhi Metro के सभी स्टेशन इतने कम वक्त में घूम डाले, Guinness World Record में दर्ज हुआ शशांक मनु का नाम

दिल्ली के शशांक मनु (Shashank Manu) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. उन्होंने सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी स्टेशन घूम डाले. उन्होंने यह कारनामा कितने घंटों में कर दिखाया और यह कितना मुश्किल था यहां जानिए.

Advertisement
X
शशांक मनु का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ
शशांक मनु का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

मेट्रो... ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट दिल्ली समेत कई बड़े शहरों की लाइफलाइन बन चुकी है. लाखों की संख्या में रोज इसमें सफर करने वाले लोगों में शायद आप भी शामिल हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेट्रो में घूमते-घूमते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया जा सकता है? अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो शशांक मनु की ये कहानी आपके ही लिए है.

Advertisement

दिल्ली के द्वारका में रहने वाले शशांक मनु (Shashank Manu) ने मेट्रो में सफर कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया है. शशांक ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसमें उन्होंने सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम लिए. aajtak.in से बात करते हुए शशांक मनु ने अपने इस रिकॉर्ड को बनाने के सफर पर चर्चा की.

शशांक मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन (पीआर) की पढ़ाई करने के बाद फिलहाल फ्रीलांस रिचर्स के काम से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर में खाली समय बिताते वक्त उनको इस रिकॉर्ड के बारे में पता चला था. फिर उन्होंने इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी.

सबसे कम वक्त में घूम डाले दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन

शशांक ने अपने रिकॉर्ड के बारे में बताया कि उन्होंने 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकेंड में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम डाले. उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल 2021 को बनाया था जिसको गिनीज की साइट पर लंबे इंतजार के बाद अपडेट किया गया है. इस सब में लंबा इंतजार क्यों लगा इसकी अलग कहानी है.

Advertisement

शशांक ने बताया कि उन्होंने रिकॉर्ड के लिए दिल्ली मेट्रो के 254 स्टेशन घूमे. रिकॉर्ड के रूट में गुरुग्राम वाली रैपिड मेट्रो और नोएडा की एक्वा लाइन शामिल नहीं थे. शशांक ने बताया कि उन्होंने ब्लू लाइन से सफर की शुरुआत की जो ग्रीन लाइन के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर जाकर पूरा हुआ. पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने सिर्फ तीन छोटे ब्रेक लिए, जिसमें लंच भी शामिल है.

कोई यह रिकॉर्ड बनाना चाहे तो क्या करे?

इस सवाल पर शशांक कहते हैं, 'सबसे पहले आपको गिनीज की साइट पर रजिट्रेशन करके बताना होगा कि आप ये रिकॉर्ड अटेंप्ट करना चाहते हैं. इसके बाद गिनीज अथॉरिटी की तरफ से इसका अप्रूवल आएगा.'

रिकॉर्ड बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है? इसपर शशांक ने कहा, 'आपको अपने साथ कुछ विटनेस रखने होते हैं जो रिकॉर्ड अटेंप्ट के दौरान आपके साथ रहेंगे. इसके अलावा एक स्टॉप वॉच रखनी होती है. हर स्टेशन पर पहुंचने की वीडियो, मेट्रो के गेट खुलने-बंद होने का टाइम नोट करना होता है.'

शशांक ने आगे बताया कि एक लाइन से दूसरी लाइन पर जाने के लिए भी गिनीज के अपने नियम है. मसलन आप चाहते हैं कि एक बार में रेड लाइन के सभी स्टेशन कवर करके फिर ब्लू लाइन पर जाएं. तो ऐसे में रेड लाइन के लास्ट स्टेशन से ब्लू लाइन के किसी स्टेशन पर आने के लिए आप मेट्रो के अलावा सिर्फ बस का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. कैब-ऑटो सर्विस या अपने वाहन का इस्तेमाल वर्जित है.

Advertisement

रिकॉर्ड तोड़ा या बनाया... देरी की वजह से हुई कंफ्यूजन

शशांक ने यह रिकॉर्ड पहले बनाया था या उन्होंने DMRC के एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है, इसपर चीजें अभी स्पष्ट नहीं हैं. दरअसल, DMRC के एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने 2022 में यह रिकॉर्ड अटेंप्ट किया. यानी शशांक के बाद. उन्होंने शशांक से ज्यादा वक्त में (16 घंटे 2 मिनट 17 सेकेंड) मेट्रो के सभी स्टेशन घूमे. बावजूद इसके शशांक से पहले गिनीज ने प्रफुल्ल के नाम से इस रिकॉर्ड को मान्यता दे दी. लेकिन फिर जब शशांक के रिकॉर्ड पर गिनीज प्रबंधन की नजर गई तो उन्होंने साइट को अपडेट किया. अब सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूमने का रिकॉर्ड शशांक मनु के नाम से ही दर्ज है.

 

एक और गिनीज रिकॉर्ड भी शशांक के नाम दर्ज

शशांक ने बताया कि उनके नाम एक और गिनीज रिकॉर्ड भी दर्ज है. ये रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा म्यूजियम घूमने का है. इसके लिए उन्होंने 24 घंटे में 24 म्यूजिम घूमे थे. शशांक का कहना है कि वह आगे भी ऐसे अन्य रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement