कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आ गए हैं. करीब एक महीने से अधिक लंबी चली चुनाव प्रक्रिया के बाद जब नतीजों का ऐलान हुआ, वही हुआ जिसकी संभावनाएं थीं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शशि थरूर को बड़े अंतर से हरा दिया. हैरान कर देने वाले चुनाव नतीजों के दावे करते रहे शशि थरूर की हार हुई.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद शशि थरूर ने ट्वीट किया. शशि थरूर ने ट्वीट कर अध्यक्ष चुनाव में जीत के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है. ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. शशि थरूर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह सफल रहें, इसके लिए शुभकामनाएं.
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में अपना समर्थन करने वाले कांग्रेस डेलिगेट्स का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि देशभर के एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन मिला. कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशा और आकांक्षा को आगे बढ़ाना सौभाग्य की बात है. शशि थरूर ने कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को शुभकामनाएं दी हैं.
थरूर ने स्वीकार किए नतीजे
शशि थरूर ने बयान जारी कर कहा है कि अध्यक्ष चुनाव के नतीजे स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे वरिष्ठ साथी हैं और हम सब उनके नेतृत्व में एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. शशि थरूर ने ये भी कहा है कि वे नए कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई देने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान वोटिंग के पहले भी मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया था. शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर अध्यक्ष चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी थीं. शशि थरूर ने कहा था कि हम दोनों ही कांग्रेस की मजबूती के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के कुल 9385 डेलिगेट्स ने मतदान किया था. मल्लिकार्जुन खड़गे को कुल 9385 में से 7897 वोट मिले. शशि थरूर के पक्ष में देशभर के 1072 डेलिगेट्स ने मतदान किया. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के कुल वोट में से 416 अवैध घोषित हुए.