scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे शशि थरूर, जल्द ले सकते हैं फैसला

Shashi Tharoor: शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने पर विचार कर रहे हैं. शशि थरूर ने कहा, , एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना कांग्रेस के पुनरोद्धार की दिशा में एक शुरुआत है. इसकी सख्त जरूरत भी है. उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए.

Advertisement
X
शशि थरूर (फाइल फोटो)
शशि थरूर (फाइल फोटो)

कांग्रेस में 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में दावेदारी पेश कर सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने अभी आखिरी फैसला नहीं लिया है. लेकिन जल्द ही इस पर वे फैसला ले सकते हैं. थरूर ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव पर एक आर्टिकल भी लिखा है. इसमें उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की बात की. 

Advertisement

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, अभी अंतिम फैसला बाकी है. जब थरूर से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कमेंट करने से इंकार कर दिया. शशि थरूर ने मलयालम डेली 'मातृभूमि' के लिए एक लेख लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए. 

CWC के सदस्य पद के लिए भी हो चुनाव

इस आर्टिकल में थरूर ने लिखा, उन्होंने कहा है कि पार्टी को आदर्श रूप से CWC के सदस्य पद के लिए भी चुनाव की घोषणा करनी चाहिए थी. थरूर ने कहा कि AICC और PCC सदस्यों को यह चुनने की अनुमति देना चाहिए कि पार्टी के इन प्रमुख पदों पर कौन कौन नेतृत्व करेगा. थरूर कांग्रेस के G-23 नेताओं में शामिल रहे हैं, जो लगातार पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहा है. 

Advertisement

शशि थरूर ने कहा, , एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना कांग्रेस के पुनरोद्धार की दिशा में एक शुरुआत है. इसकी सख्त जरूरत भी है. उन्होंने कहा, चुनाव के अन्य लाभकारी प्रभाव भी हैं. खास तौर पर हमने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी में नेता के चुनाव में दुनियाभर में रुचि देखी. ऐसा ही 2019 में हमने देखा था, जब थेरेसा मे को बदलने के लिए दर्जनभर उम्मीदवार मैदान में उतरे थे और बोरिस जॉनसन पार्टी के नेता बने. 
 
नए अध्यक्ष के सामने होंगी दोहरी चुनौतियां

कांग्रेस के लिए इसी तरह के परिदृश्य को दोहराने से पार्टी में राष्ट्रीय हित बढ़ेगा और एक बार फिर मतदाताओं का रुझान कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ेगा. इसी वजह से मुझे उम्मीद है कि कई उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खुद को पेश करने के लिए आगे आएंगे. साथ ही उम्मीदवारों का पार्टी और राष्ट्र के लिए अपने दृष्टिकोण को सामने रखने से जनहित में जाएगा. शशि थरूर ने पार्टी में नए सिरे से बदलाव की बात कही. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए है. 
 
थरूर ने कहा कि पार्टी की वर्तमान स्थिति, संकट और राष्ट्रीय माहौल को देखते हुए जो भी अध्यक्ष बनेगा, उसे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और वोटरों को आकर्षित करने जैसे दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अध्यक्ष को न सिर्फ पार्टी की समस्याओं को दूर करने पर काम करने होगा, बल्कि भारत के लिए एक विजन भी देना होगा. शशि थरूर ने कहा, अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव से इन चुनौतियों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा. 

Advertisement

19 अक्टूबर को कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजों का ऐलान 19 अक्टूबर को होना है. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी होगा. वहीं, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होंगे. चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह खुला चुनाव है, इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की अपील की है. हालांकि, अभी तक यह मुद्दा नहीं सुलझ पाया है. इस मुद्दे पर अनिश्चितता और सस्पेंस बरकरार है. कई नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी इस बात पर कायम हैं कि वे अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे. 
 



 

Advertisement
Advertisement