कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि परवेज मुशर्रफ 'कभी भारत के कट्टर शत्रु' थे, लेकिन बाद में 'शांति की असली ताकत' बन गए. इस पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. बीजेपी ने शशि थरूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कारगिल युद्ध के कर्ता-धर्ता मुशर्रफ की प्रशंसा की है.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का रविवार को दुबई में एक लाइलाज बीमारी से जूझने के बाद 79 की उम्र में निधन हो गया था. थरूर ने सोशल मीडिया पर मुशर्रफ के निधन पर शोक व्यक्त किया था. इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही कांग्रेस पर पाकिस्तान परस्ती का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लाइलाज बीमारी से निधन हो गया है. परवेज मुशर्रफ कभी भारत के कट्टर दुश्मन थे, लेकिन वह 2002-2007 में शांति की वास्तविक ताकत बन गए थे. पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि मैं उन दिनों संयुक्त राष्ट्र में उनसे हर साल मिलता था और उन्हें अपनी रणनीतिक सोच में स्मार्ट, आकर्षक और स्पष्ट पाया.
“Pervez Musharraf, Former Pakistani President, Dies of Rare Disease”: once an implacable foe of India, he became a real force for peace 2002-2007. I met him annually in those days at the @un &found him smart, engaging & clear in his strategic thinking. RIP https://t.co/1Pvqp8cvjE
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 5, 2023
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने थरूर के ट्वीट को लेकर उन पर निशाना साधा. चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व विदेश राज्य मंत्री को लगता होगा कि एक पाक जनरल जिसने आतंक फैलाया, पीठ में छुरा घोंपा और हर अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन कर हमारे सैनिकों को प्रताड़ित किया. वह शांति की वास्तविक ताकत बन गया.
थरूर के ट्वीट को टैग करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि करगिल के कर्ताधर्ता परवेज मुशर्रफ तानाशाह, जघन्य अपराधों के आरोपी थे. जिन्होंने तालिबान और ओसामा को 'भाई' और 'नायक' माना. जिन्होंने अपने ही मृत सैनिकों के शव भी वापस लेने से इनकार कर दिया. लेकिन कांग्रेस ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि एक समय मुशर्रफ ने राहुल गांधी की एक सज्जन व्यक्ति के रूप में प्रशंसा की थी.
पूनावाला ने कहा कि धारा 370 से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक पर शक करने वाली कांग्रेस ने पाकिस्तान की लाइन को दोहराया और मुशर्रफ की तारीफ की. लेकिन हमारे अपने प्रमुख को 'सड़क का गुंडा' कहा... ये है कांग्रेस.
पूनावाला ने कहा कि परवेज मुशर्रफ ने ओसामा बिन लादेन और तालिबान की प्रशंसा की थी, उन्होंने राहुल गांधी की भी प्रशंसा की थी. उन्हें एक सज्जन व्यक्ति कहा और उन्हें अपना समर्थन देने का वचन दिया. शायद यही कारण है कि शशि थरूर कारगिल के कर्ताधर्ता और आतंकवाद के समर्थक की प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी देखें