scorecardresearch
 

इजरायल-हमास संघर्ष पर बोले शशि थरूर, राहुल गांधी के बयान को राजनीतिक रंग दे रही बीजेपी

शशि थरूर का कहना है कि इजरायल और हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी अधिकारों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी का बयान किसी भी तरह से इस मुद्दे का व्यापक दृष्टिकोण नहीं है. मैं समझता हूं कि बीजेपी इसे राजनीतिक रंग दे रही है. अभी यह मामला और तूल पकड़ेगा और वक्त के साथ-साथ हमारी प्रतिक्रियाएं भी बदलेंगी. 

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

इजरायल और हमास की जंग को लेकर दुनिया दो खेमों में बंट गई है. कुछ मुल्क इजरायल के साथ खड़े हैं जबकि कुछ का समर्थन फिलिस्तीन को है. कांग्रेस पार्टी भी बयान जारी कर फिलिस्तीन का समर्थन कर चुकी है. ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

शशि थरूर का कहना है कि इजरायल और हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी अधिकारों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी का बयान किसी भी तरह से इस मुद्दे का व्यापक दृष्टिकोण नहीं है. 

थरूर ने कहा कि मैं समझता हूं कि बीजेपी इसे राजनीतिक रंग दे रही है. अभी यह मामला और तूल पकड़ेगा और वक्त के साथ-साथ हमारी प्रतिक्रियाएं भी बदलेंगी. 

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग मुख्य रूप से घरेलू मुद्दों पर केंद्रित थी. उसमें सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना पर केंद्रित थी. अगर आपको सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस याद होगी तो उन्होंने इसका सिर्फ जिक्र किया था. उन्होंने इजरायल और हमास मामले का उल्लेख तक नहीं किया था. 

बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति ने बीते सोमवार को इजरायल की सेना और हमास के बीच सीजफायर की मांग की थी. कांग्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा था कि वह बीते लंबे समय से फिलिस्तीन लोगों के लिए उनकी जमीन और अधिकारों के पक्षधर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement