scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ, इस काम को बताया अच्छा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर से मोदी सरकार (Modi Government) की तारीफ की है. उन्होंने सरकार की प्रशंसा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कोविन प्लेटफॉर्म (Cowin Platform) को लेकर की है.

Advertisement
X
Shashi Tharoor and PM Modi
Shashi Tharoor and PM Modi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थरूर ने की मोदी सरकार के काम की तारीफ
  • कोविन प्लेटफॉर्म के इस फीचर के मुरीद हुए थरूर
  • पहले भी कर चुके हैं सरकार की प्रशंसा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर से मोदी सरकार (Modi Government) की तारीफ की है. उन्होंने सरकार की प्रशंसा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कोविन प्लेटफॉर्म (Cowin Platform) को लेकर की है. थरूर पहले भी सरकार की तारीफ (Praise) कर चुके हैं. वॉट्सऐप मैसेज के जरिए से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जाने के फीचर पर थरूर ने ट्वीट किया है.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को ट्वीट किया, ''मैंने हमेशा सरकार की प्रशंसा की है, जब वह इसके योग्य रही. कोविन के आलोचक के रूप में होने के बावजूद भी मैं कहूंगा कि उन्होंने कुछ अच्छा किया है. 90131 51515 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजें और ओटीपी के जरिए से अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करें. यह काफी सरल और तेज है.''

कोरोना महामारी के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण में कोविन की अहम भूमिका रही है. सरकार के इस पोर्टल के जरिए से वैक्सीन लगवाने में काफी सुविधा हो रही है. इसके माध्यम से लोग वैक्सीन की डोज के लिए बुकिंग करवा सकते हैं. वहीं, दुनिया के कई अन्य देशों को भी कोविन प्लेटफॉर्म बेहतर लगा है, जिसके बाद उन्होंने इसमें दिलचस्पी भी दिखाई थी. देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक डोज लगवाई जा चुकी है.

Advertisement

शशि थरूर लगातार मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं. हालांकि, कई बार उन्होंने केंद्र सरकार की प्रशंसा भी की है. साल 2019 में थरूर ने कहा था कि मैं पिछले छह सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों की तारीफ की जानी चाहिए. इससे जब भी वह गलतियां करते हैं, तब हमारी आलोचना की विश्ववसनीयता बनी रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement