USA अवामी लीग के उपाध्यक्ष और बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी सहयोगी डॉ रब्बी आलम का ने दावा किया है कि पीएम के रूप में शेख हसीना वापसी करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि युवा पीढ़ी ने गलती की. हालांकि, ये उनकी गलती नहीं है. उनके साथ धोखा हुआ है. डॉ. आलम के इस बयान से बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मच दी है.
रब्बी आलम ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'बांग्लादेश पर हमला हो रहा है और इसे इंटरनेशनल कम्युनिटी द्वारा संबोधित किए जाने की जरूरत है. राजनीतिक विद्रोह ठीक है, लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं हो रहा है. यह एक आतंकवादी विद्रोह है.'
'हमारे कई नेताओं ने भारत में ली शरण'
उन्होंने खुलासा किया कि हमारे कई नेता भारत में शरण लिए हुए हैं और हम भारत सरकार को इस व्यवस्था को प्रदान करने के लिए बहुत आभारी हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए सुरक्षित यात्रा मार्ग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देती हूं. हम भारत के लोगों के आभारी हैं.
मोहम्मद यूनुस से की ये अपील
रब्बी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से पद छोड़ने की भी अपील की है. उन्होंने कहा,'हम बांग्लादेश के सलाहकार से कहना चाहते हैं कि वे पद छोड़ दें और वापस वहीं चले जाएं, जहां से वे आए थे.'
उन्होंने दावा करते हुए कहा,'शेख हसीना प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं. युवा पीढ़ी ने गलती की है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है, उन्हें बरगलाया गया है.'