मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है. आईआरसीटीसी पहली बार इस गर्मी में प्रत्येक शुक्रवार को थर्ड एसी में आरक्षित बर्थ के साथ चंडीगढ़, शिमला एवं कुफरी के लिए रेल यात्रा पैकेज संचालित कर रहा है.
यह टूर पैकेज 05 रातों और 06 दिनों का है. इस पैकेज में पर्यटकों को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में स्थायी रेल आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल मोहाली और शिमला में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.
टूर की खासियत
इस टूर पैकेज में पर्यटकों को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षित बर्थ के साथ लखनऊ से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से लखनऊ ले जाया जाएगा. इस दौरान पर्यटकों को चंडीगढ़, शिमला एवं कुफरी में घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा दी जाएगी. मोहाली एवं शिमला के तीन सितारा होटलों में रात को ठहरने के साथ-साथ सुबह का नाश्ता व रात्रि भोजन आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
इस टूर पैकेज में पर्यटकों को चंडीगढ़ में रॉक गार्डन, रोज गार्डन एवं मनसा देवी मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा. इसके साथ ही शिमला में लोकल भ्रमण एवं मॉल रोड और कुफरी का लोकल भ्रमण कराया जाएगा.
कितना होगा किराया
शिमला के टूर पैकेज के लिए तृतीय वातानुकूलित श्रेणी टिकट के साथ सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹43790/-, डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹23915/-, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹18780/- प्रति बच्चा बेड सहित (5.11 वर्ष) ₹13570/- प्रति बच्चा, बिना बेड के (5 से 11 वर्ष)
₹12830/- निर्धारित किया गया है.
इस तरह से करें बुकिंग
इस पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गई है. साथ ही इसमें LTC सुविघा भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
लखनऊ- 8287930908/8287930902/8445137807.