scorecardresearch
 

मछली पकड़ने वाली नाव को जहाज ने मारी टक्कर, दो की मौत 4 घायल

केरल तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव को एक जहाज ने टक्कर मार दी. टक्कर के कारण नाव दो हिस्सों में बंट गई. सर्च ऑपरेशन के बाद दो लापता मछुआरों के शव बरामद किये गये. लेकिन, जहाज पर मौजूद लोगों ने चार मछुआरों को बचा लिया. चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सोमवार तड़के केरल तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव को एक जहाज ने टक्कर मार दी. टक्कर के कारण नाव दो हिस्सों में बंट गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना त्रिशूर जिले के मुनक्ककादावु तटीय पुलिस थाने की सीमा से लगभग 16 समुद्री मील दूर हुई, जब मछुआरे मछली पकड़ने गए थे. हालांकि, नाव पर छह लोग सवार थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के बाद दो लापता मछुआरों के शव बरामद किये गये. लेकिन, जहाज पर मौजूद लोगों ने चार मछुआरों को बचा लिया. चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- 'टक्कर लगी और नाव डूबने लगी', जोरहाट हादसे की आपबीती, वीडियो में दिखा भयानक मंजर

मुनक्कदावु पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें धारा 280 (जहाज का गलत नेविगेशन), 304A (लापरवाही से मौत का कारण) और 337 (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) शामिल हैं.

'नाव दो हिस्सों में बंट गई और इंजन डूब गया'

अधिकारी ने बताया कि जहाज कोच्चि से बेपोर होते हुए लक्षद्वीप जा रहा था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. दुर्घटना में बचे लोगों ने कहा कि जहाज नाव के बीच से टकराया, जिससे वह दो हिस्सों में बंट गई और इंजन वाला हिस्सा डूब गया. इससे दोनों व्यक्ति डूब गये.

Live TV

Advertisement
Advertisement