scorecardresearch
 

शिवसेना विधायक ने कंगना को दी धमकी, NCW ने कहा- नेता को तुरंत गिरफ्तार करें

विधायक प्रताप सरनाइक की धमकी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी हरकत में आ गया. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रताप सरनाइक की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत और शिवसेना आमने-सामने
  • शिवसेना विधायक की कंगना को धमकी
  • NCW ने की गिरफ्तारी की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई की पीओके से तुलना कर शिवसेना नेताओं के निशाने पर आ गई हैं. शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने कंगना रनौत को धमकी दी है. प्रताप सरनाइक ने कहा है कि कंगना रनौत अगर मुंबई आती हैं तो शिवसेना की महिला कार्यकर्ता उनका मुंह तोड़कर रहेंगी. विधायक की इस धमकी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी हरकत में आ गया. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रताप सरनाइक की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement

प्रताप सरनाइक ने कहा कि सांसद संजय राउत ने कंगना को सौम्य शब्दों में नसीहत दी. अगर वो यहां आती हैं तो शिवसेना की महिला कार्यकर्ता उनका मुंह तोड़कर रहेंगी. प्रताप सरनाइक ने आगे कहा कि मुंबई की तुलना पीओके से करने वालीं कंगना पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो. वहीं NCW की अध्यक्ष ने कहा कि प्रताप सरनाइक ने कंगना रनौत को धमकी दी है. उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मुंबई पुलिस संज्ञान ले.

संजय राउत और कंगना में जंग

बता दें कि कंगना रनौत और संजय राउत में जुबानी जंग चल रही है. दोनों ओर से तीखे हमले की जा रहे हैं. कंगना रनौत ने शुक्रवार को संजय राउत के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले. कंगना के इस बयान का जवाब देते हुए संजय राउत ने ट्वीट किया कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की है. जिनको यह मंजूर नहीं, वो बताए उनका बाप कौन है.

Advertisement

मुंबई की तुलना पीओके से की

इससे पहले कंगना रनौत ने गुरुवार को संजय राउत को जवाब देते हुए कहा था कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुंबई वापस न आने के लिए कहा है. पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. आखिर मुंबई पीओके जैसा क्यों महसूस कर रही है?' कंगना ने कहा था कि उन्हें फिल्म माफिया से ज्यादा शहर की पुलिस से डर लगता है. इसी बयान को लेकर कंगना शिवसेना के नेताओं के निशाने पर हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement