लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को मिले बहुमत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ-साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक भी लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. वहीं, नरेंद्र मोदी ने NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया है. मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
दरअसल, मोदी सरकार 3.0 के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सहयोगियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बातचीत कर रहे हैं. नड्डा के घर पर एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात हुई है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे.
साथ ही चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी से जेपी नड्डा के घर मुलाकात हुई है. सभी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने की पेशकश की गई है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना और एनसीपी को एक-एक मंत्री पद देने की बात सामने आ रही है. वहीं, जयंत चौधरी (आरएलडी) को भी एक मंत्री पद देने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- किंगमेकर नीतीश कुमार का नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकना 4 इशारे करता है
9 जून की शाम शपथ लेगी मोदी सरकार
9 जून रविवार की शाम 7.15 बजे पीएम मोदी का तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान बीजेपी और सहयोगी दलों के मंत्री भी शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार एनडीए घटक दलों को मंत्रालयों की संख्या (कितने कैबिनेट, राज्य मंत्री) के बारे में बताया जा रहा है. विभागों के बारे में शपथ ग्रहण के बाद बताया जाएगा.
'गार्ड ऑफ चेंज समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति'
वहीं, राष्ट्रपति भवन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह और राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन में 8, 15 और 22 जून को गार्ड ऑफ चेंज समारोह नहीं होगा. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली में 9 जून और 10 जून को ड्रोन और पैराग्लाइडर जैसी चीज की उड़ाने पर पाबंदी रहेगी और धारा 144 भी लागू रहेगी.
शुक्रवार शाम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
बता दें कि NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. शुक्रवार शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां राष्ट्रपति ने उनका अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया.
'सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति ने दिया न्योता'
इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होने और सरकार बनाने के लिए न्योता मिल गया है. अब NDA नई सरकार का गठन करेगी और शपथ ग्रहण 9 जून को होना तय हुआ है. इस मौके पर शुक्रवार शाम कार्यवाहक पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और इस दौरान सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने की जानकारी दी.
'25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना गर्व की बात'
उन्होंने कहा कि, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है. 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपनेआप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है. भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है. इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है. मुझे पक्का विश्वास है कि ये 5 वर्ष, वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं.
'किसान और नौजवान से जुड़ी जिम्मेदारी मिले'
NDA में शामिल आरएलडी ने किसान या युवाओं से संबंधित मंत्रालय की मांग की है. यूपी कैबिनेट मंत्री और आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, 'हमें लगता है कि जयंत चौधरी को अहम जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. आरएलडी की जो विचारधारा है वह किसान और मजदूरों की है. अगर केंद्र सरकार में जिम्मेदारी मिलती है तो उनसे जुड़ी जिम्मेदारी मिले. आरएलडी की प्राथमिकता में किसान और नौजवान हैं. उन्हीं को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी मिले तो अच्छा रहेगा.'
'जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिली जगह'
आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, 'ऊपर बैठना या नीचे बैठना कोई बड़ी बात नहीं है. ब्रॉड माइंडेड होकर राजनीति करनी चाहिए. छोटी बातों के बारे में नहीं सोचना चाहिए. आरएलडी एनडीए का मुख्य घटक दल है जो साथ है और साथ रहेगा.' दरअसल बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की बैठक में कई दिग्गज नेता पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठे थे. लेकिन जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी गई और वह सामने बैठे हुए थे.