scorecardresearch
 

सीधी बातः संजय राउत बोले- मोदी जी का आदर करते हैं, कोई दुश्मनी नहीं

सीधी बात में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2014 में बीजेपी और NCP मिलकर सरकार बनाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि लेकिन अब हमारी सरकार है और ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी. जरूरत पड़ने पर हम सोनिया गांधी से भी बात करते हैं. अघाड़ी की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राजनीतिक नेता शरद पवार और सरकार के नेता उद्धव ठाकरे हैं. 

Advertisement
X
संजय राउत
संजय राउत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीधी बात में संजय राउत का बयान
  • कहा- जरूरत पड़ने पर सोनिया गांधी से भी बात करते हैं
  • सोनिया गांधी नहीं चाहती तो अघाड़ी सरकार नहीं बनती

आजतक के खास प्रोग्राम सीधी बात (Seedhi Baat) में शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों का जवाब दिया. संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार, सीएम उद्धव ठाकरे, देश और महाराष्ट्र की राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की. सीधी बात में राउत ने कहा कि बीजेपी को अगर हिंदुत्व की चिंता होती तो वो हमसे बात करते. महाराष्ट्र में उनकी जिद से गठबंधन टूटा. बीजेपी अब बदल गई है. हम आज भी हिंदुत्ववादी हैं. 

Advertisement

सीधी बात में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2014 में बीजेपी और NCP मिलकर सरकार बनाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि लेकिन अब हमारी सरकार है और ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी. जरूरत पड़ने पर हम शरद पवार और सोनिया गांधी से भी बात करते हैं. अघाड़ी की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राजनीतिक नेता शरद पवार और सरकार के नेता उद्धव ठाकरे हैं. संजय राउत ने कहा कि अगर सोनिया गांधी नहीं चाहती तो अघाड़ी सरकार नहीं बनती.

राउत ने भी यह भी कहा शिवसेना सबसे अलग पार्टी है. बालासाहेब ठाकरे कभी मुस्लिम विरोधी नहीं थे. वह सिर्फ घुसपैठ कर भारत में आए मुस्लिमों के विरोधी थे. महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे नाम का जादू है. सभी को ये नाम स्वीकार्य है. 

वहीं, एंटीलिया मामले पर सवाल पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि जांच होने के बाद पता चलेगा कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. राउत ने कहा कि मेरे हिसाब से वो गाड़ी एंटीलिया के बाहर नहीं थी, कुछ दूरी पर थी. विपक्ष होने के नाते बीजेपी सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा सुशांत केस में क्या हुआ? इन्हीं लोगों ने खूब बवाल किया था, लेकिन क्या हुआ? 

Advertisement

पीएम मोदी के बारे में क्या सोचते हैं के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि हम हमेशा मोदी जी का आदर करते हैं. जब भी मुलाकात होती है बात होती है. हमारे रास्ते अलग हुए हैं लेकिन दुश्मनी नहीं है. वो भी हमारा आदर करते हैं. 

वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने यूपीए में जान फूंकने का एक नया फॉर्मूला सुझाया. राउत के मुताबिक अगर बीजेपी को टक्कर देना है तो यूपीए का नेतृत्व शरद पवार के हाथों में होना चाहिए. 

इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार की मिसाल दी जिसके सूत्रधार शरद पवार हैं. राउत ने यहां तक कह दिया कि शरद पवार को यूपीए की कमान सौंपने से कांग्रेस का भी भला होगा. 
 

Advertisement
Advertisement