scorecardresearch
 

शिवाजी प्रतिमा मामलाः संजय राउत ने बीजेपी को घेरा तो देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 1 सितंबर को हुतात्मा चौक से दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगी. ठाकरे ने कहा कि पवार समेत एमवीए के सभी घटक दलों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में शिवाजी प्रतिमा मामले पर सियासत तेज.
महाराष्ट्र में शिवाजी प्रतिमा मामले पर सियासत तेज.

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में शिवाजी की प्रतिमा ढहने पर सियासी उबाल है. शिवसेना (UBT) और एनसीपी सहित तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर बीजेपी और शिंदे सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. 

Advertisement

क्या बोले संजय राउत

संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवाजी महाराज के संबंध में भाजपा ने जो किया है वह घृणित है .अगर शिवाजी महाराज होते तो ऐसे लोगों को किनारे कर देते . ये बेशर्मी की हद है . मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर धिक्कार है.

क्या बोले डिप्ट सीएम देवेंद्र फडणवीस

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए . नौसेना इस संबंध में जांच कर कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि हम नौसेना की मदद करेंगे और उनकी मदद से हम उस स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे . इस घटना को लेकर विपक्ष ने जो राजनीति शुरू की है, वह बहुत गलत है . हर चीज को चुनावी चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

Advertisement

अजित पवार ने मांगी माफी

अजित पवार ने कहा कि मैं राज्य का डिप्टी सीएम होने के नाते महाराष्ट्र के 13 करोड लोगों से माफी मांगता हूं. युगपुरुष छत्रपती शिवाजी महाराज ये हमारे सबके लिए भगवान है और इस भगवान की प्रतिमा 1 साल के अंदर जिस तरह से गिर गई है यह हम सबके लिए शॉकिंग है. इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा चाहे वह सीनियर ऑफिसर हो या ग्राउंड पर काम करने वाला कर्मचारी इन सब पर है कारवाई की जाएगी.

वहीं आदित्य ठाकरे ने भी इस मामले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शिंदे सरकार ने तो भारतीय सेना पर ही दोष लगा दिया है, जबकि ये बीजेपी का भ्रष्टाचार है. अपने गुनाहों पर इस तरह से पर्दा डालना ठीक नहीं है.

1 सितंबर को MVA निकालेगा मार्च

उद्धव ने कहा कि मूर्ति गिरने से महाराष्ट्र में बेचैनी है. उद्धव ने कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 1 सितंबर को हुतात्मा चौक से दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगी. ठाकरे ने कहा कि पवार समेत एमवीए के सभी घटक दलों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगता हूं', छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले डिप्टी सीएम अजित पवार

पीएम मोदी ने 8 महीने पहले किया उद्घाटन 

छत्रपति शिवाजी महाराज की 35-फीट ऊंची प्रतिमा का औपचारिक उद्घाटन 8 महीने पहले 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसका उद्घाटन नौसेना दिवस समारोह के साथ किया गया था. शिवाजी महाराज के दूरदर्शी प्रयासों को श्रद्धांजलि देते हुए, यह प्रतिमा महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में स्थापित की गई थी.

नौसेना ने मरम्मत-पुनर्थापना के लिए भेजी टीम 

भारतीय नौसेना ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हुए नुकसान के बारे में गहरी चिंता जाहिर की है. राज्य सरकार और संबंधित विशेषज्ञों के साथ मिलकर नौसेना ने इस घटना की वजह का पता लगाने और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना को लेकर जरूरी उपाय करने के लिए एक टीम भेजी है. इससे पहले, पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement