scorecardresearch
 

मंदिर में भजन कर रही थी महिलाएं, तभी शिवलिंग पर बनी नेत्र जैसी आकृति, भक्त बोले- भगवान ने दिए दर्शन

आसनसोल में स्थित शिव मंदिर में एक अद्भुत घटना हुई. मंदिर में भजन कीर्तन कर रही महिलाओं को शिवलिंग में नेत्र जैसी आकृति उभरी नजर आई. इसके बाद महिलाओं ने शिवलिंग को चारों तरफ से घेर लिया और भजन करने लगीं. महिला का कहना है कि उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए हैं.

Advertisement
X
शिवलिंग मे उभरी नेत्र जैसी आकृति
शिवलिंग मे उभरी नेत्र जैसी आकृति

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित शिव मंदिर में एक अद्भुत घटना हुई. जिसके बाद भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. गुरुवार शाम हर रोज की तरह मंदिर में महिलाएं भजन कीर्तन कर रही थीं. इस दौरान अचानक मंदिर में स्थित शिवलिंग में नेत्र जैसी आकृति उभर आई. इस पर भजन कर रही महिला श्रद्धांलुओं की नजर पड़ी और मंदिर में कुछ देर के लिए डर का माहौल पैदा हो गया. 

Advertisement

तभी किसी महिला ने कहा कि अरे यहां तो भगवान शिव अपने दर्शन देकर गए हैं और माहौल पूरी तरह से शांत हो गया. महिलाओं ने शिवलिंग को चारों तरफ से घेर लिया और भजन करने लगीं. अन्य महिलाओं का कहना है कि उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए हैं. मंदिर में भगवान के दर्शन देने की खबर पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई. फिर बड़ी तादत में भीड़ मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी. 

लोगों ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन करने लगे. शिवलिंग पर उभरी नेत्र की आकृति की पूजा करने लगा. कोई भगवान के चरणों में माथा टेक रहा था तो कोई अपने मोबाइल फोन पर इस अद्भुत द्दशय को कैद कर रहा था. कड़ाके की ठंड में भी भक्त मंदिर परिसर दर्शन के लिए जुटे हैं.  इस घटना के बाद मंदिर के पुजारी को बुलाया गया. उन्होंने भगवान शिव के श्रृंगार को भी पानी से धोया. भक्त अब इस भगवान का स्वयं प्रकट होने की बात मान रहे हैं. बड़ी तादात में भक्कों की भीड़ मंदिर के पास जुटी है. लोग दूर-दूर से भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement