scorecardresearch
 

मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, सैफई में कराया दंगल

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ और सैफई दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. भाई शिवपाल भी उनसे मिलने उनके आवास पर गए.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव से उनके लखनऊ आवास पर मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव से उनके लखनऊ आवास पर मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में कार्यक्रम आयोजित कराया
  • सैफई से लखनऊ मिलने पहुंचे

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का जन्मदिन बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ और सैफई दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Advertisement

सैफई से सीधे लखनऊ पहुंचे शिवपाल

इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव बड़े भाई को शुभकामनाएं देने सैफई से लखनऊ पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनसे मिलने गए. शिवपाल सिंह यादव ने नेताजी के पांव छूकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया.

Mulayam Singh Yadav and Shivpal singh Yadav
पांव छूकर दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन पर हुआ दंगल का आयोजन

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा के साथ ही शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में जन्मदिन के अवसर पर अपने गांव में दंगल का आयोजन कराया था. 

पीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और शिवपाल सिंह यादव के पुत्र अंकुर यादव ने कहा था कि नेताजी ने कुश्ती से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी इसलिए नेताजी के जीवन मे दंगल का अलग महत्व है.

Advertisement

सपा कार्यालय में गूंजे नेताजी ज़िंदाबाद के नारे

उधर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भी पार्टी समर्थक बड़ी तादाद में जुटे थे. वहां नेताजी के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मुलायम सिंह खुद पहुंचे थे. उनके साथ उनके पुत्र और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने नेताजी ज़िंदाबाद के जमकर नारे लगाए. कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने 83-83 किलो के दो और 51 किलो का एक लड्डू मंगवाया था. 

 

Advertisement
Advertisement