scorecardresearch
 

शिवराज कैबिनेट का जल्द हो सकता है विस्तार, विंध्य-महाकौशल को मिलेंगे मंत्री!

मध्य प्रदेश में 4 मंत्री पद फिलहाल खाली पड़े हैं. ऐसे में जल्द ही शिवराज सरकार इसमें से दो पदों पर मंत्रियों की नियुक्ति कर सकती है. इसमें से एक मंत्री पद विध्ंय तो दूसरा महाकौशल क्षेत्र को मिल सकता है. यानी इन दोनों क्षेत्रों में से एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (File Photo)
शिवराज सिंह चौहान (File Photo)

चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट का जल्द विस्तार किया जा सकता है. फिलहाल, एमपी में 4 मंत्री पद खाली हैं, जिसमें से 2 जल्द भरे जा सकते हैं. इसमें से एक मंत्री पद विध्ंय तो दूसरा महाकौशल क्षेत्र को मिल सकता है. यानी इन दोनों क्षेत्रों में से एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. केंद्रीय टीम से लेकर राज्य तक में नेताओं का समायोजन किया जा रहा है. हाल ही में 30 जुलाई को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी का प्रमुख जयंत मलैया को बनाया गया था. जबकि सह-प्रमुख प्रभात झा को बनाया गया.

इसी तरह चुनाव प्रबंधन समिति के नाम भी फाइनल कर दिए गए थे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को इस कमेटी का प्रमुख बनाया गया था. इस टीम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 21 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी. पांच आमंत्रित नेता भी शामिल किए गए थे. इसके अलावा, पार्टी ने चुनाव को लेकर जिला संयोजकों के नाम भी घोषित कर दिए गए थे. प्रत्येक जिले में अलग-अलग नेताओं को कमान सौंपी गई थी.

Advertisement
Advertisement